ETV Bharat / state

जमीन के एक टुकड़े के लिए विपक्षी ने अधेड़ की कर दी हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - बलरामपुर क्राइम न्यूज

बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद में अधेड़ (50 वर्ष) की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
उतरौला कोतवाली बलरामपुर
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 2:27 PM IST

बलरामपुर: जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को साधु वेशधारी एक अधेड़ (50 वर्ष) की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद मृतक की पत्नी ने स्थानीय पुलिस थाने में विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, उतरौला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को देर रात हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले के बारे में जानकारी देती एएसपी नर्मता श्रीवास्तव.

बलरामपुर में बड़हराकोट में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जहां सोमवार को विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. गांव में स्थित होटल पर जा रहे हीरालाल पर विपक्षी ने पीछे से आकर फावड़ा से हमला कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में हीरालाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी रामा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के रामवृक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके घर के सामने ग्राम समाज की जमीन है. उसी जमीन पर कब्जे को लेकर विपक्षी रामवृक्ष आए दिन झगड़ा कर पुलिस को प्रार्थना पत्र देता रहता था. इसी रंजिश के चलते सोमवार की सुबह जब हीरालाल मंदिर से पूजा करने के बाद गांव के होटल पर जा रहा था, तब विपक्षी ने पीछे से फावड़े से गर्दन पर वार कर दिया.

यह भी पढ़ें: दबिश देने गई पुलिस पर ब्लाक प्रमुख के देवर ने कुल्हाड़ी से हमले का प्रयास किया

इस मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को साधु वेशधारी एक अधेड़ (50 वर्ष) की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद मृतक की पत्नी ने स्थानीय पुलिस थाने में विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, उतरौला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को देर रात हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मामले के बारे में जानकारी देती एएसपी नर्मता श्रीवास्तव.

बलरामपुर में बड़हराकोट में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जहां सोमवार को विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. गांव में स्थित होटल पर जा रहे हीरालाल पर विपक्षी ने पीछे से आकर फावड़ा से हमला कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में हीरालाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पत्नी रामा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के रामवृक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके घर के सामने ग्राम समाज की जमीन है. उसी जमीन पर कब्जे को लेकर विपक्षी रामवृक्ष आए दिन झगड़ा कर पुलिस को प्रार्थना पत्र देता रहता था. इसी रंजिश के चलते सोमवार की सुबह जब हीरालाल मंदिर से पूजा करने के बाद गांव के होटल पर जा रहा था, तब विपक्षी ने पीछे से फावड़े से गर्दन पर वार कर दिया.

यह भी पढ़ें: दबिश देने गई पुलिस पर ब्लाक प्रमुख के देवर ने कुल्हाड़ी से हमले का प्रयास किया

इस मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.