ETV Bharat / state

बलरामपुरः पुलिस से प्रताड़ित युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, दारोगा लाइन हाजिर

पुलिस के बार-बार परेशान करने से तंग आकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर घर वालों ने पहुंच कर उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल लेकर गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिस की बेरहमी का शिकार युवक.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:41 AM IST

बलरामपुरः पुलिस का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिस उत्पीड़न और प्रताड़ना से एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने किसी तरह से युवक की बचाकर अस्पताल लेकर गए. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

पुलिस की बेरहमी का शिकार युवक.

दरअसल, जिले के श्रीनगर बाजार में स्थित एक दुकान में 7 जुलाई की रात चोरी हुई थी. पुलिस ने पीड़ित की दी गई तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा, बल्कि उसी के चचेरे भाई को शक के आधार पर उठा लिया था. युवक को कई दिनों तक पुलिस परेशान करती रही और उसे जेल भेजने की धमकी देती रही.

क्या था मामला

  • बीती 7 जुलाई को बाजार स्थित दुकान में चोरी हुई थी.
  • पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसी के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया.
  • युवक को कई दिनों तक हिरासत में रखकर उसे प्रताड़ित करती रही.
  • पुलिस उसे छोड़ने के लिए घर वालों से 25 हजार रुपए मांग रही थी.
  • पुलिस के बार-बार परेशान करने पर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

इस पूरे मामले पर सीओ सिटी करमवीर सिंह ने कहा कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बलरामपुरः पुलिस का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिस उत्पीड़न और प्रताड़ना से एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने किसी तरह से युवक की बचाकर अस्पताल लेकर गए. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

पुलिस की बेरहमी का शिकार युवक.

दरअसल, जिले के श्रीनगर बाजार में स्थित एक दुकान में 7 जुलाई की रात चोरी हुई थी. पुलिस ने पीड़ित की दी गई तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा, बल्कि उसी के चचेरे भाई को शक के आधार पर उठा लिया था. युवक को कई दिनों तक पुलिस परेशान करती रही और उसे जेल भेजने की धमकी देती रही.

क्या था मामला

  • बीती 7 जुलाई को बाजार स्थित दुकान में चोरी हुई थी.
  • पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उसी के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया.
  • युवक को कई दिनों तक हिरासत में रखकर उसे प्रताड़ित करती रही.
  • पुलिस उसे छोड़ने के लिए घर वालों से 25 हजार रुपए मांग रही थी.
  • पुलिस के बार-बार परेशान करने पर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

इस पूरे मामले पर सीओ सिटी करमवीर सिंह ने कहा कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Intro:जिस पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना होता है। जब वही लोगों के लिए भक्षक बन जाए तो फिर क्या करिएगा? बलरामपुर पुलिस का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है। पुलिस उत्पीड़न और प्रताड़ना से परेशान एक युवक इतना परेशान हो गया कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते घर घर वालों ने युवक को फाँसी से झूलते हुए देख लिया और अस्पताल लेकर भाग आए। इस कारण उसकी जान बच गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर सीओ सिटी को जांच सौंपी गयी है। मामला जिले के थाना कोतवाली देहात के चौकी श्रीनगर/जुआथान से जुड़ा हुआ है।Body:वीओ : जिले से सटे श्रीनगर बाजार निवासी राकेश की दुकान में 7 जुलाई की रात में चोरी हो गयी थी। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा तो नहीं लिखा। उल्टे बाजार में स्थित उसके चचेरे व्यापारी भाई चंदन को शक के बिना पर उठा लाए। युवक को कई दिनों तक पुलिस परेशान करती रही और उसे जेल भेजने की धमकी देती रही। इतना ही नहीं पुलिस ने युवक और उसके घर वालों से 25 हजार रुपए उसे छोड़ने के एवज में मांगने भी लगी। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे उत्पीड़न और प्रताड़ना से आजिज आकर चंदन अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए झूल गया। Conclusion:वीओ : चंदन के परिजनों का कहना है कि पुलिस की उत्पीड़न और प्रताड़ना से परेशान चंदन ने अपने कमरे में फाँसी लगा रहा था। तभी अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग कमरे में पहुँचे तो चंदन कपड़े के फंदे में लटक रहा था। हम उसे आननफानन में फंदे से उतार कर जिला मेमोरियल अस्पताल लेकर आए। यहां उसे भर्ती कराया गया है। परिजनों ने कहा कि चंदन पूरी तरह से निर्दोष है, उसने किसी के यहां कोई चोरी नहीं की है और इस सबको लेकर पुलिस उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। हम जिला प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं।
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी करमवीर सिंह ने कहा कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हम जल्द ही सभी के सामने तथ्यों को साफ करेंगे।

बाईट 01 :- चंदन गुप्ता, पीड़ित

बाईट 02 :- पंकज गुप्ता , चचेरा भाई

बाईट 03 :- कर्मवीर सिंह , सीओ सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.