ETV Bharat / state

बलरामपुर: मनोरंजन कर अधिकारी बताकर दुकानदारों से करता था ठगी, गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:23 AM IST

यूपी के बलरामपुर में मनोरंजन कर अधिकारी बताकर मोबाइल और कंप्यूटर के दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से सात रसीद बुक और एक क्वालिस गाड़ी बरामद की गई है. गिरोह के दो अन्य साथी अभी फरार हैं.

etv bharat
दुकानदारों से ठगी करने वाला एक गिरफ्तार.

बलरामपुर: मनोरंजन कर अधिकारी बताकर जिले में ठगी करने का मामला सामने आया है. मनोरंजन विभाग का अधिकारी बताकर मोबाइल और कंप्यूटर के दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दुकानदारों से ठगी करने वाला एक गिरफ्तार.


जानें पूरा मामला

  • मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात का है.
  • मनोरंजन विभाग के अधिकारी बताकर तीन सदस्यीय टीम पुलिस के साथ छापेमारी के लिए निकली.
  • टीम पुलिस के साथ केजीएन मोबाइल शॉप, बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स, मनीष मोबाइल शॉप सहित कई दुकानों पर छापेमारी की.
  • इन लोगों से पायरेसी और अश्लील वीडियो डाउनलोड करने के आरोप में 62 हजार रुपये भी वसूले.
  • इससे दुकानदारों में हलचल मच गई.
  • इसी बीच मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय द्वारा यह बताया गया कि जो टीम छापेमारी कर रही है वह मनोरंजन कर कार्यालय से नहीं है.
  • पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत कोतवाली देहात में की.
  • मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में बोले मनोज सिन्हा- हार का कोई बाप नहीं होता, जीत के अनेक पिता होते हैं

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह लोग अलीगढ़ क्षेत्र में डिफेंस एंटी पायरेसी नाम से कोई संस्था चलाते हैं. इसके नाम पर यह तमाम जिलों में छापेमारी कर मोटी रकम वसूल चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने बहराइच से बलरामपुर आते वक्त इस टीम की क्वालिस गाड़ी को रोका. गाड़ी रोकते ही दो सदस्य मौके से फरार हो गए, जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज सिंह बताया है, जो जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी के पास से सात रसीद बुक भी बरामद हुई है. इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की गई है.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फरार दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अरविंद मिश्रा, एएसपी

बलरामपुर: मनोरंजन कर अधिकारी बताकर जिले में ठगी करने का मामला सामने आया है. मनोरंजन विभाग का अधिकारी बताकर मोबाइल और कंप्यूटर के दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दुकानदारों से ठगी करने वाला एक गिरफ्तार.


जानें पूरा मामला

  • मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात का है.
  • मनोरंजन विभाग के अधिकारी बताकर तीन सदस्यीय टीम पुलिस के साथ छापेमारी के लिए निकली.
  • टीम पुलिस के साथ केजीएन मोबाइल शॉप, बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स, मनीष मोबाइल शॉप सहित कई दुकानों पर छापेमारी की.
  • इन लोगों से पायरेसी और अश्लील वीडियो डाउनलोड करने के आरोप में 62 हजार रुपये भी वसूले.
  • इससे दुकानदारों में हलचल मच गई.
  • इसी बीच मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय द्वारा यह बताया गया कि जो टीम छापेमारी कर रही है वह मनोरंजन कर कार्यालय से नहीं है.
  • पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत कोतवाली देहात में की.
  • मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में बोले मनोज सिन्हा- हार का कोई बाप नहीं होता, जीत के अनेक पिता होते हैं

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह लोग अलीगढ़ क्षेत्र में डिफेंस एंटी पायरेसी नाम से कोई संस्था चलाते हैं. इसके नाम पर यह तमाम जिलों में छापेमारी कर मोटी रकम वसूल चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने बहराइच से बलरामपुर आते वक्त इस टीम की क्वालिस गाड़ी को रोका. गाड़ी रोकते ही दो सदस्य मौके से फरार हो गए, जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज सिंह बताया है, जो जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी के पास से सात रसीद बुक भी बरामद हुई है. इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की गई है.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फरार दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अरविंद मिश्रा, एएसपी

Intro:बलरामपुर जिले में फिल्मी स्टाइल में ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां 3 सदस्य टीम ने खुद को मनोरंजन कर अधिकारी बताकर कई मोबाइल शॉप और कंप्यूटर की दुकानों पर छापेमारी की और उनसे चालान के नाम पर लाखों रुपए नगद वसूल किये। इस फर्जीवाड़े का शिकार न सिर्फ दुकानदार हुए बल्कि बलरामपुर की पुलिस भी हो गई जो इन ठगों को पहचान भी नहीं सकी और छापेमारी के दौरान उनके साथ मौजूद रही। नगद चलानी होने के बाद दुकानदारों ने विरोध इसका किया जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।Body:मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात से जुड़ा हुआ है. यहां 3 सदस्यीय एक टीम यहां पहुंचती है और कोतवाली देहात प्रभारी परमानंद तिवारी को विश्वास में लेकर छापेमारी के लिए निकल जाती है। इस टीम ने पुलिस के साथ केजीएन मोबाइल शॉप, बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स, मनीष मोबाइल शॉप सहित कई दुकानों पर छापेमारी की और इन लोगों से पायरेसी व अश्लील वीडियो डाउनलोड करने के आरोप में ₹62000 की नगद वसूली की, जिसकी रसीद भी इस टीम ने दुकानदारों को दी। नगर चालानी के बाद दुकानदारों में हलचल मच गई और इसी बीच मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय द्वारा यह बताया गया कि जो टीम छापेमारी कर रही है वह मनोरंजन कर कार्यालय से नहीं है। जिसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत कोतवाली देहात में दी। सकते में आई पुलिस ने शिकायत के बाद फौरन टीम के सदस्यों के विरुद्ध 419, 420, 467, 468 471, 346 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


पुलिस जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग अलीगढ़ क्षेत्र में डिफेंस एंटी पायरेसी नाम से कोई संस्था चलाते हैं जिसके नाम पर यह तमाम जिलों में यूं ही छापेमारी कर मोटी रकम वसूल चुके हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने बहराइच से बलरामपुर आते वक्त इस टीम की क्वालिस गाड़ी को रोक लिया। पुलिस के गाड़ी रोकते ही गाड़ी में सवार दो अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज सिंह बताया है जो कि जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। इस आरोपी के पास से 7 रसीद बुक भी बरामद हुई है, जिस पर का डिफेंस एंटीपायरेसी का नाम दर्ज है पुलिस ने इनके पास से क्वालिस गाड़ी भी बरामद की है।Conclusion:पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही स्वाट व कोतवाली देहात पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था मुखबिर की सूचना पर इसकी गिरफ्तारी की गई है पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फरार दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन्होंने कहां-कहां ऐसी घटना को अंजाम दिया है इसकी जांच की जा रही है। एएसपी अरविंद मिश्रा ने यह भी बताया कि इन जालसाजो के झांसे में आने वाले तत्कालीन कोतवाली प्रभारी परमानंद तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है उनके मामले की जांच सीओ को सौंपी गई जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.