बलरामपुर: सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले जंगली-जानवरों का हमला लोगों पर थमता नजर नहीं आ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों पर होने वाले हमले ज्यादातर जानलेवा ही साबित हो रहे हैं. बनकटवा रेंज क्षेत्र के जंगल से सटे गांव भटपुरवा में मां के साथ खेतों पर गये बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से मासूम की मौत हो गई.
ग्रामीणों के अनुसार-
- कमलेश चार वर्ष पुत्र विजय कुमार गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजे अपनी मां के साथ शौच को गया था.
- गन्ने के खेत में घात लगाये बैठे तेंदुए ने बच्चे के उपर हमला कर दिया.
- हमले में बच्चे के गले में गहरे घाव हो गये, जिससे उसकी मौत हो गई.
- सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गांव में पुलिस के साथ गस्त लगाना शुरू कर दिया है.
- अधिकारियों के अनुसार गांव में तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है.
यह एक हफ्ते में तीसरी घटना है, जब किसी जंगली जानवर द्वारा गांव के लोगों पर हमला किया गया है. इससे पहले भी दो घटनाएं हो चुकी हैं.
बनकटवा रेंज के एक गांव में किसी जंगली जानवर द्वारा हमले के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी है. हम घटना की जांच करवा रहे हैं. अभी कन्फर्म नहीं है कि यह हमला तेंदुए द्वारा ही किया गया है. हम हमले में मारे गए बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे.
कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर