ETV Bharat / state

बलरामपुरः अवैध तरीके से भारी मात्रा में स्टॉक किया गया था पटाखे का सामान, पुलिस ने किया बरामद

बाराबंकी जिले के कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को कई पटाखा व्यवसाइयों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पटाखा व्यवसाई के ठिकाने से अवैध तरीके से स्टॉक किया गया भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तरीके से स्टॉक किया गया पटाखे का सामान बरामद किया
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:32 PM IST

बाराबंकीः जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते दिनों में हुए बारूदी ब्लास्ट के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जिसके चलते जिले भर में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र में एक पटाखा व्यापारी के गोदामों पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से एकत्र किया गया भारी मात्रा में आतिशबाजी का समान बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र में पटाखा व्यवसाई अमित कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने बलरामपुर नगर के चूड़ी बाजार में भी पटाखा व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की.

महत्वपूर्ण बातें-

  • अवैध तरीके से स्टॉक किया गया भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद.
  • पॉश इलाके में रखा गया आतिशबाजी का सामान.

छापेमारी के दौरान दस्तावेजों में अनियमितता मिलने से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सीओ राधा रमण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटाखा व्यवसाई के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी कि पटाखा व्यवसाई अमित कुमार गुप्ता ने भारी मात्रा में आतिशबाजी का समान किसी अन्य स्थान पर छुपाकर रखा हुआ है. व्यापारी ने अपने स्टॉक रजिस्टर में आतिशबाजी का सामान निल दिखाया था. छापेमारी के दौरान एक किराए के मकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद किया गया है.

सूचना मिली थी कि उतरौला थाना क्षेत्र में अमित कुमार गुप्ता, जो कि लाइसेंस धारी पटाखा व्यवसाई है. उसने अपने किसी अन्य स्थान पर आतिशबाजी का सामान छुपाकर रखा था. छुपाकर रखे गए आतिशबाजी के सामान को बरामद कर लिया गया है, इसे जब्त करके ले जाया जा रहा है. बरामद किए गए सामान की इनवेन्ट्री करके प्रक्रिया के तहत इसे नष्ट किया जाएगा, लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को भी लिखा जाएगा. व्यापारी ने आबादी वाले स्थान पर आतिशबाजी का सामान रखकर लाइसेंस प्रक्रिया का उलंघन किया है. व्यापारी के खिलाफ प्रक्रिया तहत कार्रवाई की जाएगी.

-राधा रमण सिंह, सीओ

बाराबंकीः जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते दिनों में हुए बारूदी ब्लास्ट के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जिसके चलते जिले भर में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात को पुलिस ने कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र में एक पटाखा व्यापारी के गोदामों पर छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से एकत्र किया गया भारी मात्रा में आतिशबाजी का समान बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र में पटाखा व्यवसाई अमित कुमार गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने बलरामपुर नगर के चूड़ी बाजार में भी पटाखा व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की.

महत्वपूर्ण बातें-

  • अवैध तरीके से स्टॉक किया गया भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद.
  • पॉश इलाके में रखा गया आतिशबाजी का सामान.

छापेमारी के दौरान दस्तावेजों में अनियमितता मिलने से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सीओ राधा रमण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटाखा व्यवसाई के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. सूचना मिली थी कि पटाखा व्यवसाई अमित कुमार गुप्ता ने भारी मात्रा में आतिशबाजी का समान किसी अन्य स्थान पर छुपाकर रखा हुआ है. व्यापारी ने अपने स्टॉक रजिस्टर में आतिशबाजी का सामान निल दिखाया था. छापेमारी के दौरान एक किराए के मकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद किया गया है.

सूचना मिली थी कि उतरौला थाना क्षेत्र में अमित कुमार गुप्ता, जो कि लाइसेंस धारी पटाखा व्यवसाई है. उसने अपने किसी अन्य स्थान पर आतिशबाजी का सामान छुपाकर रखा था. छुपाकर रखे गए आतिशबाजी के सामान को बरामद कर लिया गया है, इसे जब्त करके ले जाया जा रहा है. बरामद किए गए सामान की इनवेन्ट्री करके प्रक्रिया के तहत इसे नष्ट किया जाएगा, लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को भी लिखा जाएगा. व्यापारी ने आबादी वाले स्थान पर आतिशबाजी का सामान रखकर लाइसेंस प्रक्रिया का उलंघन किया है. व्यापारी के खिलाफ प्रक्रिया तहत कार्रवाई की जाएगी.

-राधा रमण सिंह, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.