बलरामपुर: कोतवाली देहात के विशुनापुर गांव में एक महिला ममता सिंह खाना बनाने के लिए स्टोव जला रही थी. स्टोव जलाने के लिए महिला ने जैसे ही पिन लगाकर और माचिस जलाया तो तुरंत आग की तेज लपटें निकलीं और महिला को अपने लपेटे में ले लिया.
महिला को बचाने के लिए जब उसका पति ओम प्रकाश आगे आया तो वह भी आग से झुलस गया. आग की लपटों से महिला लगभग 80 प्रतिशत झुलस गई. घर पर मौजूद उनकी बेटियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया
कोतवाली देहात पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जहां से महिला और उसके पति को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति गंभीर होने के कारण महिला और उसके पति को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
महिला की हालत गंभीर
संयुक्त जिला अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि महिला लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है. वहीं सिटी क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला खाना बनाने के लिए स्टोव जला रही थी. आग लगाते समय बुरी तरह से निकली लपटों की चपेट में आने के वह बुरी तरह झुलस गई. उसे बचाने के लिए आगे आया उसका पति भी झुलस गया है. महिला को संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.