ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार, 50 अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज - बलरामपुर का समाचार

बलरामपुर की पुलिस ने एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख को कोविड गाइडलाइन का पालन न करने, आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार, 50 अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार, 50 अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:49 PM IST

बलरामपुरः जिले की पुलिस ने एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख को कोविड गाइडलाइन का पालन न करने, आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के न केवल बड़ी संख्या में जुलूस निकाला, बल्कि कोविड गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया. बताया जा रहा है कि उनके परिवार से दो लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार
पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

कोरोना काल में निकाली बाइक रैली

मामला उतरौला कोतवाली इलाके के रूखी मझारी गांव का है. श्रीदत्तगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पटियाला ग्रट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर खान बेटे अंसार शाह को रूखी मझारी गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ा रहे हैं. बेटे के समर्थन में ताहिर खान ने गांव में एक बाइक रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक और उस पर सवार लोग शामिल थे. किसी समर्थक ने ही प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थन में ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जुलूस निकलने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई उतरौला कोतवाली की पुलिस टीम ने रैली का आयोजन करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. इन सब लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन, कोविड-19 महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- प. बंगाल में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर, ममता ने पीएम मोदी से मांगी मदद

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कर रही निगरानी

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की है. हम ऐसे लोगों की लगातार निगरानी कर रहे हैं, जो कोरोना गाइड लाइंस और पंचायत चुनाव के लिये जारी राज्य चुनाव आयोग की गाइड लाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी के तहत पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताहिर खान और उनके बेटे पर कार्रवाई की गयी है. ताहिर खान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बलरामपुरः जिले की पुलिस ने एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख को कोविड गाइडलाइन का पालन न करने, आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के न केवल बड़ी संख्या में जुलूस निकाला, बल्कि कोविड गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया. बताया जा रहा है कि उनके परिवार से दो लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार
पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

कोरोना काल में निकाली बाइक रैली

मामला उतरौला कोतवाली इलाके के रूखी मझारी गांव का है. श्रीदत्तगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पटियाला ग्रट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर खान बेटे अंसार शाह को रूखी मझारी गांव से प्रधानी का चुनाव लड़ा रहे हैं. बेटे के समर्थन में ताहिर खान ने गांव में एक बाइक रैली निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक और उस पर सवार लोग शामिल थे. किसी समर्थक ने ही प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थन में ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जुलूस निकलने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई उतरौला कोतवाली की पुलिस टीम ने रैली का आयोजन करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही 50 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. इन सब लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन, कोविड-19 महामारी अधिनियम और धारा 144 के उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- प. बंगाल में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर, ममता ने पीएम मोदी से मांगी मदद

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कर रही निगरानी

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस की है. हम ऐसे लोगों की लगातार निगरानी कर रहे हैं, जो कोरोना गाइड लाइंस और पंचायत चुनाव के लिये जारी राज्य चुनाव आयोग की गाइड लाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी के तहत पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताहिर खान और उनके बेटे पर कार्रवाई की गयी है. ताहिर खान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.