बलरामपुर: लगभग रात 12 बजे थाना तुलसीपुर के मिल चुंगी नाका पर दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में एक गंभीर और एक व्यक्ति आंशिक रूप से घायल हो गया. घायलों का इलाज लखनऊ में चल रहा है. एक पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना में दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि एक अन्य गाड़ी में तोड़फोड़ की गई.
घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चुंगी नाका क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों के अनुसार पहले दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. उसके बाद दोनों गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. मामला इतना बढ़ गया कि खनन माफियाओं ने दो लग्जरी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. फायरिंग में श्याम बहादुर सिंह और विनय सिंह को गोली लग गई.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि घटना में एक पक्ष के अमर प्रताप सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बीते 31 दिसंबर को दोनों गुटों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर आपस में रंजिश चल रही थी. मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि फायरिंग में एक पक्ष के विनय सिंह तथा श्याम बहादुर को गोली लगी है. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ें- रामपुर: दुकान की दावेदारी में महिलाओं से मारपीट, वीडियो वायरल
सोहेलवा संरक्षित वन क्षेत्र से सटे प्रतिबंधित बघेलखंड के खैरहनिया नाले का बालू सबसे अच्छा माना जाता है. जहां पर खनन माफिया लगातार खनन करते चले आ रहे हैं. पिछले साल भी इसी अवैध खनन को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी, लेकिन सुलह-समझौते के बाद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.