बलरामपुर: नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. जिसका मुख्य कारण समाज के लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां और अफवाहों का होना है. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनता से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.
डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पहले जान और समझ लें, फिर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि भ्रांतियों और अफवाहों के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. लोगों में इस कानून की जानकारी न होना और समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के कारण विरोध प्रदर्शन उग्र हो रहा है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रांतियों या अफवाहों पर ध्यान न दें. यह कानून आपके लिए है, आपकी सुरक्षा के लिए है. यह कानून केवल पड़ोसी देशों के शरणार्थियों के लिए लागू किया जा रहा है. किसी भी आम व्यक्ति को इस कानून से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
जानें एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता विधेयक पर चल रही बहस और विरोध प्रदर्शनों का मुख्य कारण इस कानून के बारे में अनभिज्ञता है, जिसे दूर करने के लिए पुलिस और प्रशासन तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 थानों में स्पीकरों के जरिए इस कानून के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आईजी जोन और कमिश्ननर किया बुलंदशहर का दौरा, कहा- सामान्य हैं हालात
पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि समाज में फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने जिलेवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर तरह से लोगों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.