ETV Bharat / state

बलरामपुर: डीएम और एसपी की लोगों से अपील, किसी के बहकावे में न आएं

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में डीएम और पुलिस अधीक्षक ने जिले का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की.

etv bharat
डीएम और पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील.
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 2:25 AM IST

बलरामपुर: नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. जिसका मुख्य कारण समाज के लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां और अफवाहों का होना है. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनता से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.

डीएम और पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील.

डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पहले जान और समझ लें, फिर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि भ्रांतियों और अफवाहों के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. लोगों में इस कानून की जानकारी न होना और समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के कारण विरोध प्रदर्शन उग्र हो रहा है.

अफवाहों पर न दें ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रांतियों या अफवाहों पर ध्यान न दें. यह कानून आपके लिए है, आपकी सुरक्षा के लिए है. यह कानून केवल पड़ोसी देशों के शरणार्थियों के लिए लागू किया जा रहा है. किसी भी आम व्यक्ति को इस कानून से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

जानें एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता विधेयक पर चल रही बहस और विरोध प्रदर्शनों का मुख्य कारण इस कानून के बारे में अनभिज्ञता है, जिसे दूर करने के लिए पुलिस और प्रशासन तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 थानों में स्पीकरों के जरिए इस कानून के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- आईजी जोन और कमिश्ननर किया बुलंदशहर का दौरा, कहा- सामान्य हैं हालात

पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि समाज में फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने जिलेवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर तरह से लोगों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.

बलरामपुर: नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. जिसका मुख्य कारण समाज के लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां और अफवाहों का होना है. डीएम कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जनता से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी.

डीएम और पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील.

डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पहले जान और समझ लें, फिर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि भ्रांतियों और अफवाहों के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. लोगों में इस कानून की जानकारी न होना और समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के कारण विरोध प्रदर्शन उग्र हो रहा है.

अफवाहों पर न दें ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रांतियों या अफवाहों पर ध्यान न दें. यह कानून आपके लिए है, आपकी सुरक्षा के लिए है. यह कानून केवल पड़ोसी देशों के शरणार्थियों के लिए लागू किया जा रहा है. किसी भी आम व्यक्ति को इस कानून से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

जानें एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता विधेयक पर चल रही बहस और विरोध प्रदर्शनों का मुख्य कारण इस कानून के बारे में अनभिज्ञता है, जिसे दूर करने के लिए पुलिस और प्रशासन तमाम तरह के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 14 थानों में स्पीकरों के जरिए इस कानून के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- आईजी जोन और कमिश्ननर किया बुलंदशहर का दौरा, कहा- सामान्य हैं हालात

पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि समाज में फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. उन्होंने जिलेवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर तरह से लोगों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.

Intro:नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश के तमाम हिस्सों में जो आंदोलन हो रहा है, उसका कारण महज गुस्सा नहीं है। समाज के विशेष वर्ग के लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां और अफवाहों ने घर कर लिया है। जिस के कारण ये प्रदर्शन न केवल उग्र हो रहा है बल्कि जान माल का भी नुकसान किया जा रहा है। बलरामपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने इन भ्रांतियों को दूर करने और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही तमाम कोशिशें की जानकारी दी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।


Body:जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले के तमाम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बारे में पहले जान और समझ लें, फिर किसी तरह के विरोध प्रदर्शन करने के लिए अपने घरों से निकलें। उन्होंने कहा कि भ्रांतियों और अफवाहों के कारण तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। लोगों में इस कानून की जानकारी ना होना और समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों के कारण विरोध प्रदर्शन उग्र हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भ्रांतियों या अफवाहों पर ध्यान ना दें। यह कानून आपके लिए है। आपकी सुरक्षा के लिए है। यह कानून केवल पड़ोसी देशों के शरणार्थियों के लिए लागू किया जा रहा है। किसी भी आम व्यक्ति को इस कानून से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।


Conclusion:वहीं, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और नागरिकता विधेयक पर चल रहे बहस और विरोध प्रदर्शनों को कारण मुख्य तौर पर इस कानून के बारे में अनभिज्ञता है। जिसे दूर करने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार तमाम माध्यमों के द्वारा लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 14 थानों में बड़े-बड़े स्पीकरों के जरिए इस कानून के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों की भ्रांतियां दूर करने के लिए टेंपलेट्स बाटे जा रहे हैं। मीडिया के माध्यम से भी कानून का व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि समाज में फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने जिलेवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर तरह से लोगों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

बाईट 01 :- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी बलरामपुर
बाईट 02 :- देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर
पीटीसी :- योगेंद्र त्रिपाठी, 9839325432।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.