ETV Bharat / state

गला दबाकर हुई थी मेला देखने गए बच्चे की हत्या, दो गिरफ्तार - बलरामपुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक बच्चे का शव तालाब में मिला था. जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि दो युवकों ने बच्चे की हत्या की थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बलरामपुर
बलरामपुर
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:43 PM IST

बलरामपुरः जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुदरा ग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक बच्चे का शव तालाब में बोरे में मिला था. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मेला देखने गए 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही युवकों ने गला दबाकर मार डाला और शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस की पड़ताल में पकड़े गए युवकों ने बच्चे के शारीरिक उत्पीड़न की बात भी कबूली है.

बलरामपुर में हत्या
मेला देखने गया था बच्चाशुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि 14 फरवरी को महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बदरपुर ग्राम निवासी राजू प्रजापति का 9 वर्षीय पुत्र सनी दुदरा गांव में मेला देखने गया था. घर वापस न आने पर उसके पिता के सूचना पर महराजगंज तराई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 25 फरवरी को उसी गांव के पोखर में उसका शव बोरे में मिला. किया था शारीरिक उत्पीड़न एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए विजय कुमार (20) पुत्र जगराम निवासी बदलपुर, मुबारक (24) पुत्र अबुल हसन निवासी जयनगरा महराजगंज तराई को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को परसिया मोड़ तिराहे के पास से पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पूर्व में वह बच्चे का शोषण और उत्पीड़न करते थे. 14 फरवरी को मेला देखने के बाद मृतक को गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरे में भरकर उसी रात गांव के तालाब में फेंक दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है. बच्चे के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही जांच के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुरः जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुदरा ग्राम में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक बच्चे का शव तालाब में बोरे में मिला था. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि मेला देखने गए 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही युवकों ने गला दबाकर मार डाला और शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस की पड़ताल में पकड़े गए युवकों ने बच्चे के शारीरिक उत्पीड़न की बात भी कबूली है.

बलरामपुर में हत्या
मेला देखने गया था बच्चाशुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि 14 फरवरी को महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के बदरपुर ग्राम निवासी राजू प्रजापति का 9 वर्षीय पुत्र सनी दुदरा गांव में मेला देखने गया था. घर वापस न आने पर उसके पिता के सूचना पर महराजगंज तराई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 25 फरवरी को उसी गांव के पोखर में उसका शव बोरे में मिला. किया था शारीरिक उत्पीड़न एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए विजय कुमार (20) पुत्र जगराम निवासी बदलपुर, मुबारक (24) पुत्र अबुल हसन निवासी जयनगरा महराजगंज तराई को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को परसिया मोड़ तिराहे के पास से पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पूर्व में वह बच्चे का शोषण और उत्पीड़न करते थे. 14 फरवरी को मेला देखने के बाद मृतक को गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी. शव को बोरे में भरकर उसी रात गांव के तालाब में फेंक दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है. बच्चे के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही जांच के आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.