ETV Bharat / state

बलरामपुर: सीएमओ ने एसपी की मौजूदगी में ली पुलिसकर्मियों की 'कोरोना क्लास' - cmo dr ghanshyam singh

बलरामपुर में कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में कोरोना से जुडे़ तमाम सवालों के जवाब दिये गये.

balrampur news
सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:00 AM IST

बलरामपुरः जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सीएमओ द्वारा पुलिसकर्मियों की शंका का समाधान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की मौजूदगी में सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने कोरोना क्लास लिया. कार्यशाला में डॉ. घनश्याम सिंह ने पुलिसकर्मियों के तमाम सवालों के जवाब दिये, जिनको लेकर ड्यूटी के दौरान उनके मन में शंकाएं थीं.

ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें

जिले में 14 थानों में करीब 2,000 पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात हैं. इनका सीधा संपर्क आम लोगों के साथ होता है. कोरोना योद्धाओं को सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें. किसी को पकड़ना हो तो उसे सुरक्षा उपकरणों के साथ पीछे से पकड़ें. जो व्यक्ति खांसता या छींकता नजर आए, उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें. भोजन बनाने के लिए बाजार से सब्जियां लाने के लिए अपने झोले का प्रयोग करें और पकाने से पहले उन्हें गर्म पानी या मीठे सोडे में अच्छी तरह से धोएं.

50 वर्ष के ऊपर के कर्मियों को फील्ड में काम ना करने की सलाह

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी व पुलिस विभाग के आला-अधिकारियों को जागरूक बनाना है. साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के कर्मियों को फील्ड में काम ना करने की सलाह दी. पुलिसकर्मियों को अपने साथ हमेशा ब्लीचिंग पाउडर युक्त सैनिटाइजर रखने को कहा. इसके साथ ही हर इवेंट के बाद गाड़ियों को धूप में छोड़ने की सलाह दी.

कोरोना से बचाव के टिप्स अधीनस्थ कर्मचारियों को बताए

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के जो टिप्स सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह द्वारा दिए गए हैं. उसे यहां पर बैठे आला-अधिकारी अपने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों को बताएंगे. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से यही कहता हूं कि वह ड्यूटी के समय सतर्कता बरतें. इसके साथ सीएमओ द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें.

बलरामपुरः जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में सीएमओ द्वारा पुलिसकर्मियों की शंका का समाधान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की मौजूदगी में सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने कोरोना क्लास लिया. कार्यशाला में डॉ. घनश्याम सिंह ने पुलिसकर्मियों के तमाम सवालों के जवाब दिये, जिनको लेकर ड्यूटी के दौरान उनके मन में शंकाएं थीं.

ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें

जिले में 14 थानों में करीब 2,000 पुलिस के जवान व अधिकारी तैनात हैं. इनका सीधा संपर्क आम लोगों के साथ होता है. कोरोना योद्धाओं को सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से दूर से बात करें. किसी को पकड़ना हो तो उसे सुरक्षा उपकरणों के साथ पीछे से पकड़ें. जो व्यक्ति खांसता या छींकता नजर आए, उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें. भोजन बनाने के लिए बाजार से सब्जियां लाने के लिए अपने झोले का प्रयोग करें और पकाने से पहले उन्हें गर्म पानी या मीठे सोडे में अच्छी तरह से धोएं.

50 वर्ष के ऊपर के कर्मियों को फील्ड में काम ना करने की सलाह

ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी व पुलिस विभाग के आला-अधिकारियों को जागरूक बनाना है. साथ ही 50 वर्ष के ऊपर के कर्मियों को फील्ड में काम ना करने की सलाह दी. पुलिसकर्मियों को अपने साथ हमेशा ब्लीचिंग पाउडर युक्त सैनिटाइजर रखने को कहा. इसके साथ ही हर इवेंट के बाद गाड़ियों को धूप में छोड़ने की सलाह दी.

कोरोना से बचाव के टिप्स अधीनस्थ कर्मचारियों को बताए

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के जो टिप्स सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह द्वारा दिए गए हैं. उसे यहां पर बैठे आला-अधिकारी अपने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों को बताएंगे. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से यही कहता हूं कि वह ड्यूटी के समय सतर्कता बरतें. इसके साथ सीएमओ द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.