ETV Bharat / state

बलरामपुर में सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में किए दर्शन - शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर

बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के प्रथम दिन शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम योगी ने पूजन के बाद मंदिर में स्थापित गौशाला में जाकर गोवंश को हरा चारा खिलाया और मंदिर परिसर में ही एक नई गौशाला का उद्घाटन किया.

सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में किया दर्शन
सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में किया दर्शन
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 3:20 PM IST

बलरामपुर: जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नवरात्र के प्रथम दिन शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी की आराधना करते हुए मां शैलपुत्री का पूजन किया. इसके बाद मंदिर में स्थापित गोशाला में जाकर गोवंश को हरा चारा खिलाया और मंदिर परिसर में ही एक नई गौशाला का पूजन कर उद्घाटन किया.


शनिवार सुबह देश के 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ देवीपाटन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान के साथ तकरीबन एक घंटे तक गर्भगृह में मां पाटेश्वरी का पूजन किया. पूजन के बाद मंदिर में स्थित गौशाला में जाकर सीएम योगी ने गोवंश को हरा चारा खिलाया. इतना ही नहीं सीएम योगी ने पुरानी गोशाला के बगल में ही एक नवीन गोशाला का उद्घाटन कर कामधेनु का पूजन किया. मुख्यमंत्री के दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई थी.


सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे थे. शुक्रवार को बलरामपुर में केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे और मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया था. शनिवार को ही सीएम गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

बलरामपुर: जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नवरात्र के प्रथम दिन शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी की आराधना करते हुए मां शैलपुत्री का पूजन किया. इसके बाद मंदिर में स्थापित गोशाला में जाकर गोवंश को हरा चारा खिलाया और मंदिर परिसर में ही एक नई गौशाला का पूजन कर उद्घाटन किया.


शनिवार सुबह देश के 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ देवीपाटन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधि-विधान के साथ तकरीबन एक घंटे तक गर्भगृह में मां पाटेश्वरी का पूजन किया. पूजन के बाद मंदिर में स्थित गौशाला में जाकर सीएम योगी ने गोवंश को हरा चारा खिलाया. इतना ही नहीं सीएम योगी ने पुरानी गोशाला के बगल में ही एक नवीन गोशाला का उद्घाटन कर कामधेनु का पूजन किया. मुख्यमंत्री के दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी गई थी.


सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे थे. शुक्रवार को बलरामपुर में केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे और मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया था. शनिवार को ही सीएम गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.