बलरामपुर: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे. इसको लेकर रविवार को डीएम, एसपी ने देवीपाटन पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
सोमवार को शक्तिपीठ द्वारा आयोजित ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. रविवार को डीएम कृष्णा करुणेश, एसपी हेमंत कुटियाल ने दल बल सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए कोविड के बचाव व सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया. इसके साथ ही शक्तिपीठ के महंत मिथिलेश नाथ योगी से कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की.
प्रमुख मठ-मंदिरों के संत-महंत पहुंच रहे शक्तिपीठ
ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के बींसवी पुण्यतिथि के मौके पर एक दिसम्बर से सात दिवसीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन सात दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें नाथ संप्रदाय के प्रमुख मंहत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख संत महंत का देवीपाटन पहुंचना शुरू हो गया है. शक्तिपीठ के महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी की जा चुकी है. मुख्यमंत्री के आगमन की स्वीकृति आ गई है.