बलरामपुर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बलरामपुर आ रहे हैं. वह यहां तुलसीपुर तहसील में स्थित गोरक्षनाथ पीठ के अंतर्गत संचालित शक्तिपीठ देवीपाटन के ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 19वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे और दूसरे दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पुलिस लाइन पर गोंडा व बलरामपुर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी लगातार सुरक्षा व अन्य कारणों को लेकर स्थलों का दौरा कर रहे हैं. मंदिर प्रांगण और पुलिस लाइन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिजर्व किया जा रहा है. कई जिलों की पुलिस फोर्स मंगाई गई है.
- मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर हेलीपैड पर 3 बजकर 45 मिनट पर उतरेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर.
- शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के लिए 3 बजकर 50 मिनट पर कार द्वारा होंगे रवाना.
- शाम 4 बजे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे सीएम योगी.
- शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ही करेंगे रात्रि विश्राम.
- बुधवार को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर भवनियापुर हेलीपैड से सीएम योगी पुलिस लाइन बलरामपुर के लिए भरेंगे उड़ान.
ये भी पढे़ं: बलरामपुर: पराली से प्रदूषण का कहर भर रहा है जिंदगी में जहर
- सुबह 10 बजे बलरामपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम योगी.
- सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बलरामपुर और गोंडा जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.
- 12 बजे पुलिस लाइन बलरामपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे सीएम योगी.
पिछले 19 साल से ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी का हम लोग पुण्यतिथि कार्यक्रम मना रहे हैं. इस बार भी यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने के लिए आ रहे हैं, जिसकी तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गई है.
-मिथिलेश नाथ योगी, पीठाधीश्वर देवीपाटन शक्तिपीठ