बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर आ रहे हैं. यहां पर वे पूर्व प्रधानमंत्री और बलरामपुर से पहली बार सांसद बने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित किए जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सा परिसर का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम योगी तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन वे जिले के पुलिस लाइंस में प्रदेश व्यापी महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे.
अस्पताल की लागत 85 करोड़ रुपये से अधिक
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ग्रामसभा महादेव मिश्र स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के पास बनने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैंपस अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर का शिलान्यास करेंगे. 300 बेड वाले इस अस्पताल की लागत 85 करोड़ रुपये से अधिक है. यहां पर 100 सीटों के एमबीबीएस के छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही यहां पर मेडिकल और पैरामेडिकल सीटों की पढ़ाई व तमाम विभागों के ज़रिए लोगों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
कल शुरू होगी महिला शक्ति योजना
देवीपाटन शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम के बाद दर्शन-पूजन और नवरात्र व्रत शुरू कर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के पुलिस लाइंस में 10:30 बजे सुबह महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे.
क्या है महिला शक्ति योजना
महिला शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण, महिला स्वावलंबन, उनकी सुरक्षा और उनकी शिक्षा पर जोर देने के लिए एक प्रदेशव्यापी कार्यक्रम बलरामपुर जिले से शुरू किया जाना है. इसे प्रदेश के लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समर्पित करेंगे.