बलरामपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे. इस दौरान विकास कार्यों को लेकर उन्होंने समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने न केवल कई अहम मुद्दों पर बातचीत की बल्कि अति महत्वाकांक्षी जिलों के सतत विकास को केंद्र सरकार और राज्य सरकार का प्रमुख मुद्दा बताया.
सीएम योगी ने कहा कि
बलरामपुर और श्रावस्ती जिला अति महत्वाकांक्षी जिलों की श्रेणी में शामिल है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कर रही है. इन जिलों में नीति आयोग के छह पैरामीटर्स के तहत तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें से स्वास्थ्य भी एक है. सीएम ने कहा कि बलरामपुर जिला पंडित अटल बिहारी वाजपेयी और नाना जी राव देशमुख की कर्मभूमि रही है, इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों यहां पर विशेष तौर से ध्यान दे रही है.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी पहुंचे देवीपाटन, कर सकते हैं बड़ा एलान
मेडिकल कॉलेज की होगी शुरूआत
बलरामपुर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें हम यहां पर एडमिशन लेने वाले छात्रों के साथ एक एग्रीमेंट करेंगे. उस एग्रीमेंट के तहत यूजी पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री पूरी होने के बाद कम से कम 5 वर्षों तक रिमोट एरिया में काम करना होगा. सीएम योगी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के मामलों में लगातार बेहतर काम कर रही है.
जिले को हवाई क्षेत्र से जोड़ने की तैयारी
सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर श्रावस्ती जिले में एक हवाई पट्टी का विकास किया जा रहा है, जिससे यह हवाई क्षेत्र से जुड़ सकें और पर्यटकों को यहां आने में किसी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां पर देवीपाटन शक्तिपीठ है और सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण है, जिसमें तमाम विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक