ETV Bharat / state

सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के किए दर्शन, गोंडा के लिए हुए रवाना - बलरामपुर समाचार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी का किया दर्शन-पूजन. सीएम योगी ने हमेशा की तरह गोशाला में जाकर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया.

मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 12:17 PM IST

बलरामपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह स्नान, ध्यान के बाद मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की और गौशाला में मौजूद गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया. इसके बाद सीएम योगी करीब 10: 50 पर गोण्डा जिले के लिए रवाना हो गए.

मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
सीएम योगी शुक्रवार को उन्होंने देवीपाटन मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर देवीपाटन शक्तिपीठ के पूर्व पीठाधीश्वर व गुरु ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ महाराज को पुष्पांजलि दी और उन्हें नमन किया. इसके बाद शुक्रवार को शक्तिपीठ देवीपाटन में रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी ने शनिवार को सुबह स्नान, ध्यान के बाद शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में स्थापित मां पाटेश्वरी का पूजन-अर्चन कर उनसे आशीर्वाद लिया. हमेशा की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौशाला भ्रमण कर गायों को प्यार व स्नेह करते हुए गुड़ और हरा चारा खिलाया.
सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा की.
सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा की.
गौरतलब है कि सीएम योगी जब भी शक्तिपीठ देवीपाटन आते हैं तो वह गौशाला में जाकर गौ-सेवा जरूर करते हैं. इस बार भी वही देखने को मिला. सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा भी की. यह वही सूर्यकुंड है, जहां महाभारत काल में कर्ण ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था. इसके बाद कुंड का नाम सूर्य कुंड रखा गया था. सीएम योगी ने जिले के चार विधानसभा सीटों के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद गोण्डा जिले के लिए रवाना हो गए.
गायों का गुड़ और चारा खिलाते सीएम योगी.
गायों का गुड़ और चारा खिलाते सीएम योगी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आज कई जिलों का करेंगे दौरा, अखिलेश यादव हरदोई में करेंगे जनसभा को संबोधित

बता दें कि तुलसीपुर में स्थापित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में बीते 7 दिनों से श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी. इसका समापन कल शुक्रवार को हुआ. शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत रहे महेंद्र नाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कथा और श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के लिए सीएम योगी भी शुक्रवार शाम 5:00 बजे बलरामपुर पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह स्नान, ध्यान के बाद मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की और गौशाला में मौजूद गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया. इसके बाद सीएम योगी करीब 10: 50 पर गोण्डा जिले के लिए रवाना हो गए.

मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
मां पाटेश्वरी की पूजा करते सीएम योगी.
सीएम योगी शुक्रवार को उन्होंने देवीपाटन मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर देवीपाटन शक्तिपीठ के पूर्व पीठाधीश्वर व गुरु ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ महाराज को पुष्पांजलि दी और उन्हें नमन किया. इसके बाद शुक्रवार को शक्तिपीठ देवीपाटन में रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी ने शनिवार को सुबह स्नान, ध्यान के बाद शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में स्थापित मां पाटेश्वरी का पूजन-अर्चन कर उनसे आशीर्वाद लिया. हमेशा की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौशाला भ्रमण कर गायों को प्यार व स्नेह करते हुए गुड़ और हरा चारा खिलाया.
सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा की.
सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा की.
गौरतलब है कि सीएम योगी जब भी शक्तिपीठ देवीपाटन आते हैं तो वह गौशाला में जाकर गौ-सेवा जरूर करते हैं. इस बार भी वही देखने को मिला. सीएम योगी ने सूर्य कुंड की परिक्रमा भी की. यह वही सूर्यकुंड है, जहां महाभारत काल में कर्ण ने स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया था. इसके बाद कुंड का नाम सूर्य कुंड रखा गया था. सीएम योगी ने जिले के चार विधानसभा सीटों के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद गोण्डा जिले के लिए रवाना हो गए.
गायों का गुड़ और चारा खिलाते सीएम योगी.
गायों का गुड़ और चारा खिलाते सीएम योगी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आज कई जिलों का करेंगे दौरा, अखिलेश यादव हरदोई में करेंगे जनसभा को संबोधित

बता दें कि तुलसीपुर में स्थापित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में बीते 7 दिनों से श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी. इसका समापन कल शुक्रवार को हुआ. शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत रहे महेंद्र नाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कथा और श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के लिए सीएम योगी भी शुक्रवार शाम 5:00 बजे बलरामपुर पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.