बलरामपुर: मामला जिले के देवीपाटन ग्राम सभा का है. यहां तालाब स्थित है, जिसका सौंदर्यीकरण कई सालों से नहीं हो पाया है. इस तालाब के तीनों किनारों पर सरकारी प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थित हैं. बारिश के मौसम में जलभराव अधिक हो जाने के कारण रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं. इस कारण बच्चों का विद्यालय तक पहुंचना भी मुहाल हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को होती है, क्योंकि यहां पहुंचने के दोनों तरफ के रास्ते पूरी तरह से कट जाते हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी-
कई बार ऐसा हुआ है कि यहां पर आने-जाने वाले लोग गिर पड़े हैं. उनका हाथ पैर टूट चुका है, लेकिन प्रशासन किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है. ये हाल तब है जब जिले का देवीपाटन क्षेत्र मुख्यमंत्री के दूसरे गृह क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.
आए दिन यहां पर रास्ते संकरे होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. तमाम लोगों को चोट भी लग चुकी है. हम अध्यापक और बच्चे जान जोखिम में डालकर विद्यालय तक पहुंच पाते हैं. प्रशासन से अनुरोध है कि से जल्द से जल्द इसका सौंदर्यीकरण करवाकर चारों तरफ रेलिंग लगवा दी जाए, जिससे यहां आना-जाना आसान हो सके.
-प्रियंका वाष्णेय, सहायक अध्यापिका, जूनियर हाईस्कूलदेवीपाटन ग्रामसभा क्षेत्र में स्थित एक तालाब के तीनों तरफ एक-एक सरकारी स्कूल स्थित हैं. इस तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पर्यटन विभाग द्वारा भेजा जा चुका है. जैसे ही पैसा आ जाएगा, काम शुरू हो जाएगा. वहीं प्राथमिक तौर पर बचाव के लिए तालाब के अंदर जिओ ट्यूब डलवा दिया गया है, जिससे कटान की संभावनाओं को कम किया जा सके.
-कृष्णा कर्णेश, जिलाधिकारी