बलरामपुर: जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के मैदान में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था. होली, दीपावली और नवरात्री के दौरान बिजली गायब हो जाती थी. अब पूरे प्रदेश को पर्याप्त बिजली मिल रही है.
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-cmyogi-public-jansabha-in-tulsipur-photo-upc10178_01032022162032_0103f_1646131832_602.jpg)
5 वर्षों में नहीं हुआ कोई दंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई भी त्यौहार लोग सुकून से नहीं मना पाते थे. त्यौहार से पहले कर्फ्यू लग जाता था. 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ क्योंकि हर दंगाई को मालूम है कि उसका अंजाम क्या होगा. अब कर्फ्यू की जगह कावड़ यात्रा ने ले ली है. जहां बमबाजी होती थी, वहां पर अब हर-हर बम-बम हो रहा है.
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-cmyogi-public-jansabha-in-tulsipur-photo-upc10178_01032022162032_0103f_1646131832_602.jpg)
सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान निशुल्क जांच, वैक्सीन, दवा दी गई है. अगर सपा और बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती. डबल इंजन की सरकार में माह में दो बार राशन दिया जा रहा है. 2017 से पहले का राशन सपा के गुर्गे खा जाते थे. अब सबको फ्री राशन के साथ दाल, रिफाइंड,नमक भी दिया जा रहा है. पहले गोंडा से तुलसीपुर पहुंचने में खराब सड़क के चलते दो से ढाई घंटे लगते थे. अब 45 मिनट में पहुंच जाते है, फर्क साफ दिखाई दे रहा है.
यह भी पढे़ं:बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी
सरकार आने पर हर परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि इस बार सरकार आने पर उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर नि:शुल्क रसोई सिलेंडर दिया जाएगा. ट्यूबवेल कनेक्शन धारी किसानों को नि:शुल्क बिजली मिलेगी. सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा.
बीते पांच वर्षों में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई है. इस बार सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सीएम योगी ने जनपद के चारों विधानसभा से प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि दमदार सरकार के भरोसे दमदार कार्य किया जाता है. दमदार सरकार के लिए विधायक चुनेंगे, तभी दमदार सरकार बनेगी. सीएम ने तुलसीपुर प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर प्रत्याशी पलटू राम, गैसड़ी से शैलेश सिंह शैलू, उतरौला प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप