बलरामपुरः पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. इस दौरान भाजपाइयों ने बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर इस तरह का हमला उनकी तीक्ष्ण मानसिकता को दर्शाता है.
भाजपा अध्यक्ष की गाड़ी पर किया था हमला
बता दें कि गत दिवस गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. इस दौरान उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया. बुलेट प्रूफ गाड़ी होने के चलते उन्हें कोई चोट नहीं आई है. यही नहीं अराजक तत्वों ने काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों पर भी हमला किया.
कार्यकर्ताओं ने जाहिर किया आक्रोश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को लेकर देश की सियासत गरमा गई है. जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना कर रहे हैं. साथ प्रदर्शन कर आक्रोश भी जता रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार शाम को जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले की निंदा करते हुए आक्रोश जाहिर किया.
ममता बनर्जी का पुतला फूंका
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए अम्बेडकर चौराहे पर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी का पुतला भी फूंका. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की. इस मौके पर नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन बंसल, सम्प्रीत सिंह, यश अग्रवाल, अक्षय शुक्ला, सौरभ तुल्स्यान, सूरज तिवारी, अक्षत शुक्ला, रजत गुप्ता, अंशुमान शुक्ला और महिला मोर्चा की ललिता मौजूद रहीं.