बलरामपुर (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर में बुधवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ था. उन्हें कमर में गोली लगने से वह घायल हो गए. वहीं, गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता अपराधियों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन की दी चेतावनीः बलरामपुर में गुरुवार को भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर इकठ्ठा हो गए. जिला संयोजक लहरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसके बाद चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले का विरोध जताए हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी दिन दहाड़े लोगों को गोली मार रहे हैं. यहां तक जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता यूपी में राम राज्य के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हमला सिर्फ भीम आर्मी के मुखिया पर नहीं बल्कि दबे कुचले शोषित की आवाज दबाने का प्रयास है. जिसे भीम आर्मी तथा शोषित वर्ग बर्दास्त नहीं करेगा. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा, चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे फांसी दी जाए. चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो सड़कों पर जन आंदोलन होगा.
सरकार जानबूझकर नहीं दे रही सुरक्षा : झांसी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य जानलेवा हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ डीजीपी लखनऊ और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे. मोनी शाक्य ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि काफी समय से चंद्रशेखर आजाद खुद सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन, सरकार ने जानबूझकर अनदेखी की है. जिस कारण से चंद्रशेखर आजाद की जान जाते-जाते बची है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के नेता है और लोगों की उन पर आस्था है. इसी आस्था और सोच के चलते एक बड़ी मैगजीन के सर्वे के मुतबाबिक राजनीति में उभरते 100 सबसे युवा नेताओं में चंद्रशेखर आजाद का भी नाम शामिल किया गया है. लगातार चंद्रशेखर के दौरों और भाषणों से भीम आर्मी के चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि बड़ी राजनीतिज्ञ पार्टियां बौखलाई हुई हैं. उनको डर है कि आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनाव में कहीं भीम आर्मी की भागीदारी न हो जाए. इसी कारण चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया है.
हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग : अलीगढ़ में भी भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम सुधीर कुमार को सौंपा. जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर पर हमला करने वाले हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की. भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. क्योंकि हमारे भाई बहन- बेटियों के सम्मान में अकेले संघर्ष कर रहे हैं. बहन-बेटियों के साथ में कही भी कोई अप्रिय घटना होती है. वहां पर चंद्रशेखर भाई पहुंचते हैं. इसीलिए उनको सबसे पहले जेड प्लस सुरक्षा दी जाए.