बलरामपुर: एसपी देव रंजन वर्मा ने आज कोरोना वायरस बचाव अभियान के तहत बलरामपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के मण्डी शाखा पर रुपये निकालने आए ग्रामीणों में मास्क वितरित किए. इस दौरान एसपी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. लेकिन मॉस्क पहन कर हम अपने आप को इस महामारी से बचा सकते हैं.
![balrampur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-01-story-on-use-of-mask-for-the-safety-from-corona-virus-pkg-7203250_13042020191438_1304f_1586785478_376.jpg)
क्यों शुरू की गई यह कवायद
एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश सरकार द्वारा घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति को मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी हो सकती है. कोरोना से बचने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के बारे में जागरूक कर रही है.
इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर और पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि बाजार में मॉस्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए मोटे फैब्रिक, काटन टी शर्ट या बनियान के कपड़े को काटकर मॉस्क बना सकते हैं. मोटा फैब्रिक होने से वह सुरक्षित रहेगा और उसे धोने में भी आसानी होगी. इस दौरान एसपी के साथ-साथ मीडिया कर्मियों ने भी बैंक शाखा पर आए लोगों में मास्क बांटने का काम किया.
दोबारा पहन सकते हैं मास्क
कोरोना वायरस बचाव अभियान के नोडल डॉक्टर एके सिंघल ने बताया कपड़े से बने मास्क को साबुन और गरम पानी में अच्छे से धोएं और इसे धूप में कम से कम 5 घंटे तक सूखने दें. यदि धूप उपलब्ध नहीं है तो मास्क को प्रेशर कुकर में पानी डालें और इसे कम से कम 10 मिनट तक उबालें और सूखने दें. पानी में नमक डालना बेहतर रहेगा. प्रेशर कुकर न होने पर कपड़े के मास्क को 15 मिनट तक गर्म पानी में भी उबाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि परिवार के हर सदस्य के पास कम से कम दो मास्क होने चाहिए. ताकि एक को पहन सकें और दूसरे को धोकर सुखा सकें.
![balrampur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-01-story-on-use-of-mask-for-the-safety-from-corona-virus-pkg-7203250_13042020191438_1304f_1586785478_1004.jpg)