बलरामपुर : जिले की उतरौला पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बेहद शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश माबूद अली को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश के पास से पुलिस को एक अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक उतरौला कोतवाल पंकज कुमार सिंह को मुखबिर ने सूचना दी थी. इसके बाद माबूद को कोतवाली उतरौला के गुमड़ी बाज़ार में उमर ईंट भट्ठा के पास से गिरफ्तार किया गया.
5 वर्षों से तलाश कर रही थी पुलिस
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि अपराधी माबूद अली के ऊपर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. इसे पकड़ने के लिए बलरामपुर पुलिस पिछले 5 वर्षों से प्रयास कर रही थी. इसके लिए कई बार उतरौला पुलिस की टीम राज्य से बाहर भी गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि माबूद अली अपने गांव में है. इसके बाद माबूद को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. चलता रहेगा अभियान एसपी ने कहा कि जनपद में अपराध को कम करने के लिए लगातार पुलिस द्वारा 82/83 की कार्रवाई की जा रही है और आगे भी ऐसा अभियान चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें - नकली सोने के आभूषण बेचने वाला जालसाज गिरफ्तार