बलरामपुर: जिले के तुलसी पार्क मोहल्ले के अंतर्गत आने वाला तुलसी पार्क बरसात में तालाब बन जाया करता है. बरसात इस मोहल्ले के लिये बर्बादी का आलम लेकर आता है, लेकिन नगर पालिका परिषद प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सुबह शाम बच्चे खेलने आते हैं तो वहीं महिलाएं टहलने आती हैं, लेकिन उनको पूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती. तुलसी पार्क मोहल्ला निवासी फिरदौस काज़मी कहती हैं कि यह पार्क महज शोपीस बनकर रह गया है. यहां की गंदगी को देखकर यहां टहलने का मन नहीं करता.
जिला प्रशासन और प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की मदद से एक विस्तृत कार्यक्रम बनाकर भेजा जा रहा है जिसके तहत पार्क में बच्चों को खेलने की सुविधा, लोगों के लिए जिम करने की सुविधा, टहलने की सुविधा, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय जैसे इत्यादि सुविधाओं के साथ पूरे पार्क को जिले का नंबर वन पार्क बनाने की कोशिश की जायेगी.
-राकेश कुमार जयसवाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद