बलरामपुर: जिला विकास के आयामों में एक अति पिछड़ा जिला माना जाता है. यहां की 21 लाख की आबादी अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद ऐसे जिलों को विकास के आयामों में आगे बढ़ाने के लिए नीति आयोग द्वारा गोद लिया गया है. इसके तहत देश भर से 115 जिलों का चुनाव किया गया, जिनमें मोदी सरकार ने 6 पैरामीटर्स पर विशेष रूप से काम करने का मन बनाया है. जून और जुलाई माह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डेल्टा रैंकिंग में जिले ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.
इन मुद्दों पर नीति आयोग कर रहा काम
नीति आयोग द्वारा गठित टीम जिले के स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जिले में पिछले 3 सालों से काम कर रही है. जिले को विकास के इंडेस्क में ऊपर लाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार और दिल्ली से लेकर बलरामपुर तक का प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है. नीति आयोग द्वारा चयनित 115 जिलों में हर माह 'चेंज ऑफ चैम्पियन्स' नाम की प्रतियोगिता होती है. इसमें सबसे बेहतर प्रयास करने वाले जिलों को उनके द्वारा हासिल किए गए अंकों के अनुसार स्थान प्रदान किया जाता है. इस बार जून और जुलाई माह में इस जिले ने बेहतरीन काम करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इस माह में ओवरऑल 46.15 वैल्यू अंकों के साथ ये पहले स्थान पर रहा है.
शिक्षा के मामलों में बेहतरीन प्रदर्शन
बलरामपुर जिला शिक्षा के मामलों में अतिमहत्वाकांक्षी जिलों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला जिला है. इसके साथ ही स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जिले ने इस माह जारी आंकड़ों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं कुल मिलाकर जिले का ओवरऑल प्रदर्शन 115 जिलों में सबसे बेहतर रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली बताते हैं कि स्कूलों में कायाकल्प, स्वास्थ्य के लिए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और बेसिक स्ट्रक्चर के लिए हम लोगों ने काम करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नीति आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बलरामपुर जिले को ओवरऑल पहला स्थान मिला है. यह हम सभी के लिए बहुत अच्छी बात है. हम लोगों ने इस बार के कंपटीशन में 46.15% मार्जिन अंक हासिल किए हैं. हमारा जिला एजुकेशन के सेक्टर में ऑल ओवर इंडिया फर्स्ट है.