बलरामपुर: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में तिरंगे के अपमान पर पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अराजक तत्वों का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
शनिवार को तुलसीपुर में एबीवीपी के निशांत तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी कर उपद्रवियों का पुतला फूंककर विरोध जताया. जिला सह संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि देश से सर्वोपरि कोई नहीं हो सकता. राष्ट्रध्वज के अपमान पर दोषियों के खिलाफ सरकार शीघ्र कड़ी कार्रवाई करे.