ETV Bharat / state

बलरामपुर: कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताकर करते थे ठगी, गिरफ्तार - कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताने वाला ठग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का करीबी रिश्तेदार और प्रतिनिधि बताने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ये लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताने वाला ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:34 PM IST

बलरामपुर: जिले में कई महीनों से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का करीबी रिश्तेदार तथा प्रतिनिधि बताकर रौब दिखाने वाला फर्जी प्रतिनिधि रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोप है कि ये लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे. इतना ही नहीं समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी ये लोग आम जनता से ही धन उगाही किया करते थे.

कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताने वाला ठग गिरफ्तार.

जानिए पूरा मामला

  • अशोक कुमार बौद्ध नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूम रहा था.
  • इन गाड़ियों में भाजपा के झंडे के साथ ही एमएलए का स्टीकर भी लगा दिखाई दे रहा था.
  • आरोप है कि ये लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे.
  • साथ ही समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी ये लोग आम जनता से धन उगाही करते थे.
  • हद तो तब हो गई, जब एक मुंडन संस्कार के लिए छपवाए गए निमंत्रण पत्र में प्रेषक रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री दिखाया गया और उसे क्षेत्र में बंटवाया भी गया.
  • मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.
  • पूछताछ में उसने खुद को फर्जी प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग नौकरी तथा ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से धन उगाही किया करते थे.
  • ये लोग जिला मुख्यालय पर ही एक आलीशान कोठी में किराए पर रहकर बाकायदा अपना ऑफिस संचालित कर रहे थे.

अशोक कुमार बौद्ध नाम के फर्जी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. आरोपी के पास से दो सफारी गाड़ी तथा तीन बंदूकें भी बरामद की गई हैं. पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है, शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर: जिले में कई महीनों से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का करीबी रिश्तेदार तथा प्रतिनिधि बताकर रौब दिखाने वाला फर्जी प्रतिनिधि रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोप है कि ये लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे. इतना ही नहीं समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी ये लोग आम जनता से ही धन उगाही किया करते थे.

कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताने वाला ठग गिरफ्तार.

जानिए पूरा मामला

  • अशोक कुमार बौद्ध नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूम रहा था.
  • इन गाड़ियों में भाजपा के झंडे के साथ ही एमएलए का स्टीकर भी लगा दिखाई दे रहा था.
  • आरोप है कि ये लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे.
  • साथ ही समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी ये लोग आम जनता से धन उगाही करते थे.
  • हद तो तब हो गई, जब एक मुंडन संस्कार के लिए छपवाए गए निमंत्रण पत्र में प्रेषक रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री दिखाया गया और उसे क्षेत्र में बंटवाया भी गया.
  • मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.
  • पूछताछ में उसने खुद को फर्जी प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग नौकरी तथा ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से धन उगाही किया करते थे.
  • ये लोग जिला मुख्यालय पर ही एक आलीशान कोठी में किराए पर रहकर बाकायदा अपना ऑफिस संचालित कर रहे थे.

अशोक कुमार बौद्ध नाम के फर्जी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. आरोपी के पास से दो सफारी गाड़ी तथा तीन बंदूकें भी बरामद की गई हैं. पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है, शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- अरविंद कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:बलरामपुर जिले में कई महीनों से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का करीबी रिश्तेदार तथा प्रतिनिधि बताकर रौब-गालिब करने वाला एक फर्जी प्रतिनिधि आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अशोक कुमार बौद्ध नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले कई महीने से बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूम रहा था। भाजपा का झंडा लगाए इन गाड़ियों में एमएलए का बोर्ड भी लगा दिखाई दे रहा था। Body:असल में, आरोप है कि यह लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करते थे। इतना ही नहीं समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी ये लोग आम जनता से धन उगाही करते थे। हद तो तब हो गई, जब एक मुंडन संस्कार के लिए छपवाए गए निमंत्रण पत्र में प्रेषक रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री दिखाया गया और उसे क्षेत्र में बंटवाया भी गया।
इसी के बाद मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने खुद को फर्जी प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए कहा कि वह लोग नौकरी तथा ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से धन उगाही कर रहे थे। ये बेहद हैरानी की बात है कि कई महीनों से लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे ये ठग पुलिस के नजरों से कैसे बचते रहे। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने भी कभी इन्हें पहचानने की कोशिश नहीं की। जिला मुख्यालय पर ही एक आलीशान कोठी में यह लोग किराए में रहकर बाकायदा अपना ऑफिस संचालित कर रहे थे।Conclusion:इस मामले पर जानकरी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अशोक कुमार बौद्ध नाम के फर्जी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश जारी है। आरोपी के पास से दो सफारी गाड़ी तथा तीन बंदूकें भी बरामद की गई हैं। पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बाईट :- कृष्णा कुमार गुप्ता, व्यापारी ठगी का शिकार
बाइट :- अरविंद कुमार मिश्र, एएसपी
योगेंद्र त्रिपाठी, 9839325432
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.