बलरामपुर: जनपद में थाना तुलसीपुर की पुलिस टीम और स्वाट एवं सर्विलांस टीम की ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार किया है कि ये लोग गिरोह बनाकर अलग-अलग मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के बाद बेच देते थे. पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए 1 दर्जन बैटरी और चोरी में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद की है.
मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम के साथ लगातार प्रयास कर रही थी. रविवार रात संयुक्त टीम ने तुलसीपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर बैटरी चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि यह ये अलग-अलग मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी कर कानपुर में कबाड़ की दुकान पर बेच दिया करते थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल टावरों से चोरी हुए बैटरी के संदर्भ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं.
सर्विलांस और स्वाट टीम संबंधित थाने की पुलिस के साथ मिलकर मामले के खुलासे का प्रयास कर रही थी. रविवार रात तुलसीपुर पुलिस के साथ स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के सदस्यों ने मिलकर बैटरी चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.