बलरामपुरः जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कोतवाली उतरौला के हाशिमपारा के निकट रविवार को बस्ती जिले से बहराइच की तरफ जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे डीसीएम में सवार 26 लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार किया. वहीं, 6 लोगों की हालात गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार डीसीएम हाशिमपारा के पास पहुंचा तभी एक महिला सड़क क्रॉस कर रही थी. महिला को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डीसीएम में सवार सभी लोग बस्ती से बहराइच एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत
6 लोग गंभीर हालत में रेफर
पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने बताया कि डीसीएम बस्ती जिले से बहराइच यात्रियों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान उतरौला कोतवाली क्षेत्र में वजरमुंडा के पास अचानक ब्रेक लगाने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में डीसीएम में सवार सभी 26 लोग घायल हो गए. 20 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है. हालांकि गंभीर घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.