बलरामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर राजस्थान के कोटा में कोचिंग पढ़ रहे हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रदेश वापस लाया गया है. इस काम के लिए सैकड़ों की संख्या में रोडवेज बसों को लगाया गया है. प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह रविवार को बलरामपुर में भी छात्र-छात्राओं को लेकर एक रोडवेज बहादुरापुर सीमा पर पहुंची. अधिकारियों और मेडिकल टीम की मौजूदगी में इन छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार की पहल पर कोटा में तैयारी कर रहे 25 छात्रों को बलरामपुर पहुंचाया गया. रोडवेज बस जिले के बार्डर पर पहुंची तो, वहां तैनात पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से बातचीत कर उनसभी को पीलीभीत ग्रामसभा स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचाया. वहां पर उनकी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी.
सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव व सीओ सिटी राधारमण सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को क्वारंटाइन करवाया. अधिकारियों ने बताया कि कोटा से आए 25 छात्रों में 17 लड़के व आठ लड़कियां शामिल है. अब मेडिकल टीम किट से सभी की जांच करेगी, जिसके बाद उन्हें अभिभावकों के सुपुर्द किया जाएगा. छात्रों के घर पहुंचने पर जिला प्रशासन उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन भी करेगा.