बलियाः जिले में युवा चेतना संस्था की ओर से मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन, साबुन, पानी, सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. संस्था के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार सात दिन से यह अभियान चल रहा है.
लोगों की मदद की सोच
राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने बताया कि बहुत से लोगों के लिए अपना पेट पालना कठिन कार्य नहीं होता है लेकिन यदि किसी के पास पैसा है या धन है तो उस धन का उपयोग सार्थक कार्य में करना चाहिए. इसी सोच के साथ मेरे द्वारा लगातार जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
ये है विपदा का समय
रोहित सिंह ने कहा कि आज जो समय गुजर रहा है, उसमें जरूरत है हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की. इसी क्रम में मेरे द्वारा लगातार जरूरतमंदों में भोजन, पानी एवं दिनचर्या के अन्य वस्तु जरूरतमंदों में वितरण किया जाता है. आज डेढ़ सौ लोगों को भोजन वितरण किया गया तथा राहत सामग्री बांटी गई.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाएंगे ऑटो, नहीं लगेगा शुल्क
भाजपा पर निशाना
इसी दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार इस विपदा की घड़ी में हर तरह से फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि अब हम सभी को मिलकर इस महामारी के साथ-साथ असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रबंध करना है कि कोई भी व्यक्ति भूखे ना सोए.