बलिया: जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया गंगा घाट पर नहाने गया एक युवक डूब गया, जिसकी तलाश की जारी थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नदी से मृत युवक का शव बाहर निकाला और पंचायतनामा की कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शनिवार शाम को बेलहरी गांव निवासी जितेंद्र यादव (22) पचरुखिया घाट पर गंगा स्नान के लिए गया हुआ था. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गंगा घाट पर पहुंचकर घर वालों ने उसके कपड़े और चप्पल देखें, तो लोगों को आशंका हुई कि कहीं वह पानी में तो नहीं डूब गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर हल्दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय गोताखोरों को साथ लेकर गंगा घाट पहुंचे. गोताखोरों की मदद से नदी में जाल बिछाकर युवक की तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन पुलिस लगातार गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने में जुटी रही और अंततः पुलिस को नदी से जितेंद्र यादव के शव को बाहर निकालने में सफलता मिली. घर के बेटे को ऐसी हालत में देख परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.