बलियाः रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पचौहा गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक युवक और भैंस ( Buffalo)की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
भैंस चराते हुए गिरी आकाशीय बिजली
गोपालपुर पचौहा गांव निवासी धर्मेंद्र राम (26) शनिवार को शाम 4ः00 बजे भैंस चरा रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आकर धर्मेंद्र जमीन पर तड़पने लगा. स्थानीय लोगों ने धर्मेंद्र राम को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, धर्मेंद्र की भैंस की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धर्मेंद्र की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.