बलिया: जिले के सहतवार थाना क्षेत्र का बड़की खुरावली गांव में शुक्रवार को एक युवक ने युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया. युवती को बचाने गए पिता भी इस हमले में घायल हो गए. युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवती का फोन बिजी होने के कारण युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
- मामला बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती को चाकू मारे जाने का मामला सामने आया है.
- थाना क्षेत्र के बड़की खुरावली गांव के रहने वाले शिवकुमार अपनी बेटी रेनू की शादी लालबाबू राजभर से करने की बातचीत चला रहे थे.
- गुरुवार रात को लालबाबू ने रेनू को फोन मिलाया तो फोन बिजी गया.
- इसके बाद गुस्से में लालबाबू ने रेनू के घर जाकर उसे मार-पीट कर चला गया.
- गुरुवार की रात मारपीट करने के बाद शुक्रवार की सुबह लालबाबू अपनी मां के साथ घर पर आया.
- झगड़ा करने के बाद उसने चाकू से रेनू के पेट पर हमला कर दिया.
- इस हमले में बचाने आए रेनू के पिता भी घायल हो गए.
जिस लड़के से मेरी बेटी की शादी के लिए बात हो रही थी, उसने चाकू से मेरी बेटी पर हमला किया. उसे बचाने में मुझे भी चोट लग गई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
-शिवकुमार, पीड़िता का पिता