बलिया: जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. युवक ने शादी से इनकार कर दिया है. वहीं महिला न्याय के लिए दर -दर भटक रही है.
पांच साल पहले हुई थी शादी
मामला गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है. यहां की रहने वाली एक महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ मायके में आकर रह रही थी. इसी दौरान गांव के एक युवक के साथ उसका संबंध हो गया. महिला का आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उसका शारिरिक शोषण करता रहा.
महिला ने बताया कि जब वह युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो वह और उसके परिजन मुकर गए. न्याय पाने के लिए महिला ने थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थक कर वह न्यायालय की शरण में पहुंची.
महिला के हैं तीन बच्चे
आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी कई दिन से महिला पुलिस के चक्कर लगा रही है. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शोषण होने के बाद भी न्याय के लिए हमें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी रतसर ने बताया कि जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.