बलिया: जनपद में बलिया नगर पालिका क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा रिहायशी इलाके गंगा के उफान से बाढ़ की चपेट में पूरी तरीके से आ गए हैं. नगर पालिका क्षेत्र के जगदंबा नगर कॉलोनी, निहोरा नगर, बनकटा जैसे कई इलाकों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है.
रिहायशी इलाकों में जहां कभी चार पहिया और दोपहिया गाड़ियां घूमा करती थीं. वहां अब नाव चल रही हैं. लोग नाव से ही खाने-पीने के सामान लाने जाते हैं. कुछ लोग बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए अपने रिश्तेदार या फिर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. इलाके का एक बहुत बड़ा तबका अभी भी अपने मकान में रहने को मजबूर है.
जगदंबा कॉलोनी के रहने वाली रीता बताती हैं कि पानी लगातार बढ़ रहा है. कहां जाएंगे छत पर ही रहेंगे. बाढ़ के पानी में कहीं कमरा भी नहीं मिलेगा. बच्चे नाव से ही पढ़ने के लिए जाते हैं. प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारे इलाके का दौरा करने नहीं आया है. न ही प्रशासन की ओर से कोई सुविधा प्राप्त हुई है.
पढ़े:- रिंग बांध टूटने की होगी जांच, पहले बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: अनिल राजभर
इलाके की सीमा देवी का कहना है कि बाढ़ के पानी से हम लोग काफी परेशान हैं. बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही है. पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रशासन का कोई अधिकारी भी यहां पर हमें देखने नहीं आया है. हम लोग गरीब आदमी है. घर छोड़कर कहां जाएं.