बलिया: विधायक सुरेंद्र सिंह ने दो दिन पहले बलिया के बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से भी की थी. बैरिया में प्रसिद्ध सुदीस्ट बाबा के पशु मेले की जमीन को भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने की शिकायत दो दिन पहले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने डीएम को की थी. मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए एक टीम गठित की. इस मामले में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे का नाम भी जुड़ा. इस प्रकरण को लेकर बीजेपी सांसद के भांजे विनय सिंह ने डीएम से मिलकर अपना पक्ष रखा.
विनय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिलाधिकारी को उन्होंने उनके नाम से खरीदे 18 बीघा जमीन के कागजात दिखाए हैं. इनमें उन लोगों का नाम पहले से ही दर्ज है, जिनसे हमने जमीन खरीदी थी. विनय सिंह ने विधायक सुरेंद्र सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वे दूसरों पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने इस प्रकरण में अभी तक कोई भी सबूत नहीं पेश किए हैं.
विनय सिंह ने बताया कि कोई भी जमीन के बारे में सही जानकारी राजस्व विभाग की टीम करती है. उन्होंने दावा किया कि प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद सारी बातें साफ हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बलिया: कोरोना ने सब्जी किसानों की तोड़ी कमर, मुनाफा तो दूर नहीं निकल रही लागत