बलिया: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन शनिवार को बलिया पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि रामलीला में जाकर केजरीवाल जय श्रीराम के नारे लगाते हैं और उनके मंत्री कहते हैं, हम ब्रह्मा-विष्णु को नहीं मानते हैं.
दरअसल, बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन में साध्वी निरंजन ने शिरकत की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) के बौद्ध महासभा में शपथ (Oath in Buddhist Mahasabha) लेने कि हम ब्रह्मा विष्णु को नहीं मानेंगे? के सवाल पर कहा कि ये तो केजरीवाल से पूछिए कि रामलीला में जाकर वह जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. उनके मंत्री कहते हैं, हम ब्रह्मा और विष्णु को नहीं मानते हैं.
साध्वी निरंजन ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राजनीति के कारण, राजनीतिक रोटियां सेकने के कारण हमारे जो ब्रह्मा, विष्णु को चुनौतियां देते हैं. बौद्ध धर्म हिंदू धर्म से अलग नहीं है. सत्ता मिलते ही बौखलाहट आ जाती है. आम आदमी के नेता बौखला चुके हैं. ये तो अरविंद केजरीवाल को देखना चाहिए. वह कहते हैं कि सरकार में आएंगे तो अयोध्या के तीर्थ कराएंगे. लेकिन, पहले उन्हें सोचना है कि उनके मंत्री क्या बोल रहे हैं और अगर अरविंद केजरीवाल सचमुच में जय श्रीराम के नारे लगाते हैं तो स्वयं हिंदू समाज से माफी मांगे.
ज्ञानवापी में फौहारा के सवाल पर साध्वी ने कहा कि फौहारा नहीं वहां भगवान शिव विराजमान हैं. देश में आध्यात्मिक चरण मजबूत है, जो कि हमारे देश की शक्ति है. साध्वी ने कहा कि 1200 सौ साल गुलाम होने के बाद भी आज हमारी संस्कृति फल फूल रही है.
यह भी पढ़ें- कंधे पर मासूम का शव लेकर थाने पहुंचा पिता, डॉक्टर पर लगाये ये गंभीर आरोप