ETV Bharat / state

बलिया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अंजान बीमारी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत - बलिया स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तुर्तीपार में संचारी रोग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत विभाग के संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ballia news
बीमारी से दो लोगों की मौत.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तुर्तीपार में संचारी रोग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. इसकी शिकायत ग्राम प्रधान आलोक सिंह द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम से की गई है.

बलिया जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तुर्तीपार में बीमारी की चपेट में आने से एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ का पानी अधिक होने से उनके घरों में ही नहीं, बल्कि शौचालयों में भी पानी जमा हो गया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभाग के संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक मौके पर किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला.

ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में अधिक पानी होने से ही किसी बैक्टीरिया ने जन्म ले लिया है, जिससे हम लोगों को इस भीषण बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. बीमारी में लोगों की अचानक सांस में फूलने लगती है और जब तक कुछ समझ पाते तब तक मौत हो जाती है. हालांकि अभी 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है, जिसमें माली टोला निवासी रामनाथ उम्र 65 वर्ष और रामविलास 64 वर्ष की मृत्यु बताई जा रही है. संक्रमित लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस संबंध में ग्राम प्रधान आलोक सिंह ने बताया कि प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करती तो शायद आज इस तरह की बीमारी नहीं फैलती. आज तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किसी प्रकार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मेरे द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला.

बलिया: जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तुर्तीपार में संचारी रोग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. इसकी शिकायत ग्राम प्रधान आलोक सिंह द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम से की गई है.

बलिया जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तुर्तीपार में बीमारी की चपेट में आने से एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ का पानी अधिक होने से उनके घरों में ही नहीं, बल्कि शौचालयों में भी पानी जमा हो गया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभाग के संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक मौके पर किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला.

ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में अधिक पानी होने से ही किसी बैक्टीरिया ने जन्म ले लिया है, जिससे हम लोगों को इस भीषण बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. बीमारी में लोगों की अचानक सांस में फूलने लगती है और जब तक कुछ समझ पाते तब तक मौत हो जाती है. हालांकि अभी 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है, जिसमें माली टोला निवासी रामनाथ उम्र 65 वर्ष और रामविलास 64 वर्ष की मृत्यु बताई जा रही है. संक्रमित लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इस संबंध में ग्राम प्रधान आलोक सिंह ने बताया कि प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करती तो शायद आज इस तरह की बीमारी नहीं फैलती. आज तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किसी प्रकार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मेरे द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.