ETV Bharat / state

बलिया: तहसीलदार ने मुख्य राजस्व अधिकारी पर लगाया रुपये मांगने का आरोप

यूपी के बलिया में एक तहसीलदार ने जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी पर 1.20 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. तहसीलदार का आरोप है कि रुपये नहीं देने पर अधिकारी ने अभद्रता की.

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

etv bharat
बलिया में तहसीलदार ने मुख्य राजस्व अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप.

बलिया: जिले के बांसडीह तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जिले के ही मुख्य राजस्व अधिकारी ( सीआरओ) पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. गुलाब चंद्र के अनुसार जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने धमकाते हुए उनसे एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की.

तहसीलदार ने लगाए गंभीर आरोप.

तहसीलदार ने बताया कि मुझे दो दिन पहले मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने अपने घर बुलाया. उन्होंने 10 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से 12 महीनों के एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की. इसका विरोध करने पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने अभद्रता की.

तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील ने अपने साथ पुराने काम का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की. तहसीलदार गुलाब चंद्रा का कहना है कि वे मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील के इस व्यवहार से बहुत पीड़ित हैं. इस मानसिक पीड़ा के साथ का करना संभव नहीं है. इस पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: बलिया: दही-जलेबी नहीं, सब्जी-जलेबी है यहां की पहचान

इस पूरे प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आए. जिलाधिकारी ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन जिलाधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि अधिकारियों के बीच कुछ विचारों में अनबन हुई है. मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है. इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

बलिया: जिले के बांसडीह तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जिले के ही मुख्य राजस्व अधिकारी ( सीआरओ) पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. गुलाब चंद्र के अनुसार जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने धमकाते हुए उनसे एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की.

तहसीलदार ने लगाए गंभीर आरोप.

तहसीलदार ने बताया कि मुझे दो दिन पहले मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने अपने घर बुलाया. उन्होंने 10 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से 12 महीनों के एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की. इसका विरोध करने पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने अभद्रता की.

तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील ने अपने साथ पुराने काम का हवाला देकर दबाव बनाने की कोशिश की. तहसीलदार गुलाब चंद्रा का कहना है कि वे मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील के इस व्यवहार से बहुत पीड़ित हैं. इस मानसिक पीड़ा के साथ का करना संभव नहीं है. इस पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: बलिया: दही-जलेबी नहीं, सब्जी-जलेबी है यहां की पहचान

इस पूरे प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आए. जिलाधिकारी ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन जिलाधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया कि अधिकारियों के बीच कुछ विचारों में अनबन हुई है. मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है. इस मसले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

Intro:यूपी के बलिया में तहसीलदार ने जिले की मुख्य राजस्व अधिकारी पर रुपए मांगने और रुपए नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया .तहसीलदार ने इस मामले को लेकर जिले के आला अधिकारियों से शिकायत भी की है.


जिले के बांसडीह तहसील के तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जिले के ही मुख्य राजस्व अधिकारी( सीआरओ) पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है गुलाब चंद्र के अनुसार जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी प्रवरशील बरनवाल ने मुझे धमकाते हुए 12 महीने के ₹120000 की मांग की. तहसीलदार ने कहा कि 2 दिन पहले ही सीआरओ ने मेरे सामने रुपए की मांग की और इस तरह की बात कही.


Body:1 तारीख को उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया.उन्होंने रुपए के लिए पहली बार मुंह खोला और  ₹10000 प्रति माह के हिसाब से 12 महीनों का ₹120000 देने के लिए कहा. मैंने कहा यह सब गलत है तो मुख्य राजस्व अधिकारी और उनके रिश्तेदारों ने मुझे बंधक बनाकर पीटा. 

तहसीलदार गुलाब चंद्र ने बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी  ने कहा कि बलिया में तुम 12 महीने रहे हो,120000 मुझे कल लाकर दे दो. इसके बाद तुम्हें बताएंगे कि आगे और क्या करना है.तुम समझदार हो, तुम मेरे साथ पहले भी रहे हो, तुम्हें और क्या बताना.


Conclusion:तहसीलदार ने अपने साथ हुए इस व्यवहार को लेकर काफी पीड़ित है. उन्होंने कहा कि इस तरह की पीड़ा को लेकर कार्य करना संभव नहीं था, इसलिए मैंने उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी को मामले से अवगत करा दिया है.


इस पूरे प्रकरण में मुख्य राजस्व अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आए. साथ ही जिलाधिकारी ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन जिलाधिकारी ने इस बार को स्वीकार किया कि अधिकारियों के बीच कुछ विचारों में अनबन हुई है, लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है जल्दी इसे सुलझा लिया जाएगा.


बाइट--गुलाबचंद्रा---तहसीलदार, बांसडीह
पीटीसी--प्रशांत बनर्जी


प्रशांत बनर्जी
बलिया
9455785050


खबर रैप से प्रेषित है
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.