बलियाः सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को जिले में गोंड जाति के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम बेल्थरा तहसील के मालीपुर गांव में आयोजित हुआ था. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं. सुभासपा अध्यक्ष ने देश की राजनीति में बड़ा खेल करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वह 2027 में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की सियासत में भूचाल ला देंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है.
मंगलवार को एनडीए की बैठक से पहले ओमप्रकाश राजभर के इस बायन की हर तरफ चर्चा हो रही है. सभा को संबोधित करने के बाद सुभासपा प्रमुख ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी के सवाल पर कहा, 'मोदी और अमित शाह से बड़ा नेता कौन है. मंगलवार को एनडीए की बैठक है, मुख्यमंत्री के साथ भी फोटो आ जाएगी. आपकी शंका दूर हो जाएगी.'
वहीं, 2027 में देश की राजनीति में खेल करने के अपने बयान पर ओपी राजभर ने मीडिया को गोल-मोल जवाब दिया. पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा 2027 में उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर तमाम विपक्षी पार्टी के प्रमुख प्रधानमंत्री बनने की बात कह सकते हैं, तो फिर उनके पार्टी के नेता अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं तो उसमें बुराई क्या है.
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पार्टी से निकालने के सवाल पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा, 'वह सपा का प्रत्याशी था. उसने सिर्फ सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. पार्टी मेरी है, मैं जो चाहूंगा वह करूंगा.'
ये भी पढ़ेंः अतीक और अशरफ की हत्या का प्लान फुलप्रूफ था, हत्या के बाद पिस्टल फेंककर करना था सरेंडर