ETV Bharat / state

बलिया पहुंचा कोविड केयर सेंटर्स की तर्ज पर बना स्पेशल रेल कोच - बलिया प्रशासन

यूपी के बलिया में 12 बोगियों की स्पेशल ट्रेन पहुंच चुकी है. इस ट्रेन में आवश्कता पड़ने पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा. यह ट्रेन बीते शनिवार को बलिया पहुंची थी.

etv bharat
स्पेशल रेल कोच.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: कोरोना मरीजों को देखते हुए यूपी सरकार हॉस्पिटलों की संख्या में इजाफा करने में जुट गई है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर सेंटर्स के रूप में तैयार स्पेशल रेल कोच की मांग की गई है. इसी कड़ी में 12 बोगियों की स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंच चुकी है. इस ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा.

बलिया रेलवे स्टेशन के वाशिंग पीट एरिया में बीते शनिवार शाम को बारह स्पेशल कोच वाली ट्रेन पहुंची. कोविड केयर सेंटर की तर्ज पर ट्रेन की बोगियों को बनाया गया है. सभी बोगियों को सील किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ही इसे खोला जाए. ट्रेन की सभी खिड़कियों और दरवाजो को भी प्लास्टिक से कवर किया गया है. इसमें इलाज के लिए सारी मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं. यूपी सरकार ने आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के अंदेशा को देखते हुए रेल कोच की मांग रेल मंत्रालय से की थी.

जिले में 80 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके हैं

बलिया सहित यूपी के 20 स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन को पहुंचाया जा रहा है. डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिले में अब तक 80 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं. सभी प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 64 कोविड-19 के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 50 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो शेष बचे हैं उनमें से कोई गंभीर स्थिति में नहीं है. उम्मीद है कि जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे. जिले में बसन्तपुर L-1 फेसिलिटी सेंटर है, जो अभी पर्याप्त है. सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही एक अन्य L-1 फेसिलिटी सेंटर भी है.

डीएम ने बताया कि इसके अलावा यदि और जगह की आवश्यकता पड़ी तो हम रेल कोच का इस्तेमाल करेंगे. एतियातन के तौर पर रेल कोच को जिला प्रशासन के लिए शासन से भेजा गया है. रेल कोच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में पाए गए 64 कोरोना पॉजिटिव में से महज 2 ही स्थानीय हैं. शेष 62 मरीज प्रवासी हैं.

बलिया: कोरोना मरीजों को देखते हुए यूपी सरकार हॉस्पिटलों की संख्या में इजाफा करने में जुट गई है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर सेंटर्स के रूप में तैयार स्पेशल रेल कोच की मांग की गई है. इसी कड़ी में 12 बोगियों की स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंच चुकी है. इस ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा.

बलिया रेलवे स्टेशन के वाशिंग पीट एरिया में बीते शनिवार शाम को बारह स्पेशल कोच वाली ट्रेन पहुंची. कोविड केयर सेंटर की तर्ज पर ट्रेन की बोगियों को बनाया गया है. सभी बोगियों को सील किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर ही इसे खोला जाए. ट्रेन की सभी खिड़कियों और दरवाजो को भी प्लास्टिक से कवर किया गया है. इसमें इलाज के लिए सारी मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं. यूपी सरकार ने आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के अंदेशा को देखते हुए रेल कोच की मांग रेल मंत्रालय से की थी.

जिले में 80 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके हैं

बलिया सहित यूपी के 20 स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच वाली ट्रेन को पहुंचाया जा रहा है. डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जिले में अब तक 80 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं. सभी प्रवासियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 64 कोविड-19 के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 50 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो शेष बचे हैं उनमें से कोई गंभीर स्थिति में नहीं है. उम्मीद है कि जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे. जिले में बसन्तपुर L-1 फेसिलिटी सेंटर है, जो अभी पर्याप्त है. सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था है. इसके साथ ही एक अन्य L-1 फेसिलिटी सेंटर भी है.

डीएम ने बताया कि इसके अलावा यदि और जगह की आवश्यकता पड़ी तो हम रेल कोच का इस्तेमाल करेंगे. एतियातन के तौर पर रेल कोच को जिला प्रशासन के लिए शासन से भेजा गया है. रेल कोच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में पाए गए 64 कोरोना पॉजिटिव में से महज 2 ही स्थानीय हैं. शेष 62 मरीज प्रवासी हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.