ETV Bharat / state

एसपी के जिला प्रवक्ता ने योगी सरकार के मंत्री पर दिया विवादित बयान, भड़की बीजेपी - उत्तर प्रदेश राजनीति न्यूज

बलिया जिले के सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के दिए गए एक बयान को लेकर जमकर बरसे और उन्हे विक्षिप्त कह डाला. बीते सप्ताह मंत्री आनंद स्वरूप ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो ISI और तालिबान के इशारे पर ऐसे बयान दे रहे हैं. उनका जिन्ना प्रेम दिख रहा है, अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

जिला सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय
जिला सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 8:26 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में लगातार सियासी बयानबाजियों का दौर चल रहा है. एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले हो रहे हैं. इसी बीच बलिया जिले के सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के दिए गए एक बयान को लेकर जमकर बरसे और उन्हे विक्षिप्त तक कह डाला.

गौरतलब है कि बीते दिनों मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जिन्ना वाले बयान के मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने अखिलेश यादव को ताक पर रखते हुए कहा था कि वो ISI और तालिबान के इशारे पर ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम दिख रहा है, अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के इसी बयान के खिलाफ सपा के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की राजनैतिक जमीन खिसक चुकी है. वह विक्षिप्त हो चुके हैं, इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. महर्षि भृगु की तपोभूमि के सामाजिक सद्भाव में साम्प्रदायिक विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा मंत्री आनंद स्वरूप को किसी मनोचिकित्सक डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

मालूम हो कि बीते सप्ताह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा था कि ISI और तालिबान के इशारे पर अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं. उनका जिन्ना प्रेम दिख रहा है. अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सपा ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की, जानें क्यों...


सपा के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बचाव किया. सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बलिया सहित पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विकासवादी सोच है. उनके कार्यकाल में कराए गए जनहित के कार्यों के कारण समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर है. जिससे सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक विचलित हो गए हैं. जिसकी वजह से वो ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता सब जान चुकी है और इन लोगों का नोटिस नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि जनता को 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव का इंतजार है, जिसमें हिसाब चुकता होगा. लखीमपुर में किसानों पर थॉर चला कर रौंदने का, बेहताशा महंगाई का, कोरोना काल मे नदियों में तैरती लाशों का, असफल नोटबंदी व बेरोजगारी सबका जनता हिसाब लेगी. 2022 में अहंकारी भाजपा सरकार का पतन होगा और समाजवादियों की प्रचंड बहुमत से जीत होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में लगातार सियासी बयानबाजियों का दौर चल रहा है. एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले हो रहे हैं. इसी बीच बलिया जिले के सपा प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के दिए गए एक बयान को लेकर जमकर बरसे और उन्हे विक्षिप्त तक कह डाला.

गौरतलब है कि बीते दिनों मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जिन्ना वाले बयान के मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने अखिलेश यादव को ताक पर रखते हुए कहा था कि वो ISI और तालिबान के इशारे पर ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम दिख रहा है, अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के इसी बयान के खिलाफ सपा के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की राजनैतिक जमीन खिसक चुकी है. वह विक्षिप्त हो चुके हैं, इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. महर्षि भृगु की तपोभूमि के सामाजिक सद्भाव में साम्प्रदायिक विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा मंत्री आनंद स्वरूप को किसी मनोचिकित्सक डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

मालूम हो कि बीते सप्ताह मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बयान देते हुए कहा था कि ISI और तालिबान के इशारे पर अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं. उनका जिन्ना प्रेम दिख रहा है. अखिलेश यादव वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सपा ने मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की, जानें क्यों...


सपा के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बचाव किया. सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बलिया सहित पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विकासवादी सोच है. उनके कार्यकाल में कराए गए जनहित के कार्यों के कारण समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर है. जिससे सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक विचलित हो गए हैं. जिसकी वजह से वो ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता सब जान चुकी है और इन लोगों का नोटिस नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि जनता को 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव का इंतजार है, जिसमें हिसाब चुकता होगा. लखीमपुर में किसानों पर थॉर चला कर रौंदने का, बेहताशा महंगाई का, कोरोना काल मे नदियों में तैरती लाशों का, असफल नोटबंदी व बेरोजगारी सबका जनता हिसाब लेगी. 2022 में अहंकारी भाजपा सरकार का पतन होगा और समाजवादियों की प्रचंड बहुमत से जीत होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.