बलिया: जिले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने कार्य के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के मामले में सिकंदरपुर के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह एवं हल्का उप निरीक्षक लाल बहादुर सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. दरअसल, गोवंश तस्करी के मामले में दोषी पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.
यह सभी लोग कार्य के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही के साथ गोवंश पशु बरामद होने के मामले में दोषी पाए गए थे. इस पर इन लोगों को लाइन हाजिर किया गया है. पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी संजय कुमार द्वारा कराई जा रही है. जांच के उपरांत ही शेष कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा द्वारा यह बताया गया कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं शिथिलता के मामले में इन लोगों को लाइन हाजिर किया गया है. शेष, जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले 7 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी