बलिया: जनपद में असहाय लोगों की लगातार मदद की जा रही है. सोमवार को बिल्थरा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सरयाडिह भगत मेंं समाजसेवी टीएन मिश्रा ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया, साथ ही सिर छुपाने के लिए जगह का भी बंदोबस्त कराया.
दरअसल, समाजसेवी टीएन मिश्रा को फोन पर सूचना मिली कि कुछ लोग सरियाडिह भगत में भोजन आदि समस्या से परेशान हैं, इन लोगों की मदद करें. जिसके बाद टीएन मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से संपर्क किया. असहाय लोगों की संख्या 24 से ज्यादा है. ये सभी सरियाडिह भगत में मड़ई डालकर अपना गुजर-बसर करते थे. लॉकडाउन के बीच ही कुछ लोगों ने असहाय लोगों की मड़ई को भी उजाड़ दिया गया है, साथ ही जिस जमीन पर ये रहते थे उसे जोत दिया गया है.
असहाय लोगों ने टीएन मिश्रा से कहा कि हम लोग दो दिन से खाना नहीं खाये हैं. हम लोगों की हालत बहुत खराब है. हम जहां रहते थे, वहां से हमको भगा दिया गया है. जिसके बाद टीएन मिश्रा ने सभी को भोजन, पानी और राहत सामग्री मुहैया कराई. टीएन मिश्रा ने थानाध्यक्ष भीमपुरा शिवमिलन, तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बलिया को दूरभाष के माध्यम गरीबों कीे स्थिति से अवगत कराया.