बलिया: लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ता ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजसेवी टी.एन मिश्रा ने जरूतमंदों को राहत सामग्री वितरित की.
क्षेत्र के गांवों भीमपुरा, बाहरपुर बरौली, उसकर, किड़ीहरापुर, सरयाडीहूभगत, मालीपुर, नगरा, बिल्थरारोड, सोनाडीह गांवों में लोगों को फल एवं दूध तथा राहत सामग्री वितरित की गयी. इसके साथ ही टी एन मिश्रा ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की साथ ही अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की बात कही.