ETV Bharat / state

बलिया: तालाब के पास बोरे में बंद मिला नर कंकाल - बोरी से मिला शव

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम तालाब के पास एक बोरे में बंद नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल की पहचान भूपेंद्र चौहान के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.

etv bharat
नर कंकाल का शव.
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:21 PM IST

बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक तालाब के पास बुधवार देर शाम बोरे में बंद नर कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंकाल के पास मिले कपड़े और अन्य समान के आधार पर उसकी पहचान भूपेंद्र चौहान के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला
मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसौडर गांव का है. जहां पर ग्रामीणों को तालब के पास एक बोरे में बंद नर कंकाल मिला. कंकाल के पास से मिले कपड़ों और अन्य सामन के आधार पर ग्रामीणों ने उसकी पहचान भूपेंद्र चौहान के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र के परिजनों को सूचित किया. भूपेंद्र के पिता बृज मोहन चौहान ने भी बेटे का कंकाल होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र 23 सितंबर 2020 से लापता था.

परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. भूपेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा शिव मिलन ने बताया कि ग्रामीणों ने नर कंकाल मिलने की सूचना दी थी. बरामद कंकाल को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जांच-पड़ताल की जा रही है.

बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक तालाब के पास बुधवार देर शाम बोरे में बंद नर कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंकाल के पास मिले कपड़े और अन्य समान के आधार पर उसकी पहचान भूपेंद्र चौहान के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला
मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसौडर गांव का है. जहां पर ग्रामीणों को तालब के पास एक बोरे में बंद नर कंकाल मिला. कंकाल के पास से मिले कपड़ों और अन्य सामन के आधार पर ग्रामीणों ने उसकी पहचान भूपेंद्र चौहान के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र के परिजनों को सूचित किया. भूपेंद्र के पिता बृज मोहन चौहान ने भी बेटे का कंकाल होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि भूपेंद्र 23 सितंबर 2020 से लापता था.

परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. भूपेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा शिव मिलन ने बताया कि ग्रामीणों ने नर कंकाल मिलने की सूचना दी थी. बरामद कंकाल को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जांच-पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.