बलिया: गुजरात के राजकोट से प्रवासी मजदूरों को लेकर तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से बलिया सहित पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों के 1200 मजदूर बलिया पहुंचे. इन मजदूरों को जिला प्रशासन रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है. प्रवासी श्रमिकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राजकोट रेलवे स्टेशन पर उन लोगों से 725 रुपये टिकट के लिए गए हैं.
ट्रेन से उतरे मजदूरों ने बताया कि राजकोट में नौकरी नहीं होने से खाने-पीने की काफी समस्या हो रही थी. स्थानीय स्तर पर प्रशासन मदद करने में नाकाम रहा. इसलिए हम लोग अपने प्रदेश चले आए हैं. उन्होंने बताया कि राजकोट से वे लोग 725 रुपये का टिकट लेकर ट्रेन से आए हैं. लॉकडाउन में उन लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं, लेकिन टिकट के नाम पर उनसे पैसे लिए गए.
मजदूरों ने कहा कि वे लोग उत्तर प्रदेश आ गए हैं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काम की मांग करेंगे. काम मिल जाता है तो वे लोग यहीं रहेंगे. नहीं तो फिर गुजरात की ओर जाने के लिए सोचना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि अभी भी गुजरात के कई शहरों में यूपी के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें खाने की काफी दिक्कत हो रही है.
बलिया पहुंची दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जिला प्रशासन इन मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी ट्रेन आने की संभावना है.