बलिया: समाजवादी पार्टी से बिखराव के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान अपने दर्द को बयां किया. शिवपाल सिंह ने कहा कि जिनको मैंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, वह बड़े आदमी हो गए. अब एक फोन तक नहीं करते.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह सहतवार में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय बद्रीनाथ सिंह की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे, जहां उन्होंने मंच से लोगों को एक जनसभा के माध्यम से संबोधित किया.इस दौरान उनका दर्द साफ झलकता दिखाई दिया.
शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ दिन मेरे कठिनाई के दौर से गुजरे हैं. मैंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. उंगली पकड़ कर उनको बहुत कुछ दिया भी है, लेकिन जब हमारे मुश्किल के दिन आए तो वह हमें छोड़ कर चले गए. बहुत कुछ बनाया,वे अब बहुत बड़े-बड़े आदमी हो गए. उन्होंने कहा कि जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा था, उनको भी हमने बढ़ाने का काम किया है. वह हमारे साथ नहीं आए. कभी टेलीफोन तक नहीं किया.
मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में बिखराव के बाद मुलायम सिंह यादव के कहने पर मैंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई. मैंने उनसे पूछ कर ही अलग संगठन तैयार किया. मैं हमेशा नेताजी के साथ रहा हूं .कोई अब आगे क्या करता है, आप उनसे पूछिए.
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आगे बढ़ चुकी है. उसके पीछे उत्तर प्रदेश की जनता है और अब पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि 2022 की सरकार में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सरकार में रहे. इसके लिए जहां भी हमें सम्मान मिलेगा, वहां हम तालमेल करेंगे और पार्टी को उसमें रखेंगे.
ये भी पढ़ें: बलिया के छात्र-छात्राओं ने किया कमाल, पीएम से मिलकर पूछेंगे सवाल