बलिया: रविवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खड़े ट्रक पर जा गिरी. जोरदार आवाज होने से आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. हादसे में गाड़ी सवार चार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद वह लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
रेलिंग तोड़ते हुए स्कॉर्पियो नीचे खड़े ट्रक पर गिरी
- मामला कोतवाली क्षेत्र का है.
- रविवार रात सिविल लाइंस की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलवे ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खड़े ट्रक पर गिर गई.
- जिस वक्त गाड़ी ट्रक पर गिरी, उस समय उस ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर सो रहे थे.
- जोरदार आवाज होने से दोनों की नींद खुली.
- स्कॉर्पियो गाड़ी इस तरह ट्रक के ऊपर गिरी थी कि वह लोग निकल नहीं पाए.
- मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने दोनों को ट्रक से बाहर निकाला.
बताया जा रहा कि स्कॉर्पियो सवार चार लोग गाड़ी से उतरकर फरार हो गए. ट्रक ड्राइवर के अनुसार चारों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:- महोबा: भाजपा नेता की कार ने बाइक सवार 2 को रौंदा, मौत
ट्रक ड्राइवर अजीत कुमार ने बताया कि वह और उसका साथ ट्रक में सो रहे थे. रात 12 बजे के दौरान करीब जोरदार आवाज हुआ. एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ते हुए सामने के मकान के छज्जे से टकराते हुए बिजली पोल से टकरा कर ट्रक पर गिरी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों को मामूली चोटें आईं और वह गाड़ी से कूद कर भाग गए.